
नई दिल्ली : हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई फ्लाइट में आग लगी जब
फ्लाइट AI 315 दिल्ली एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंड कर चुकी थी और पार्किंग गेट पर खड़ी थी। इसी दौरान अचानक विमान के APU में तकनीकी गड़बड़ी के कारण धुआं निकलने लगा। एयरलाइन के अनुसार, आग APU यूनिट तक ही सीमित रही और केबिन तक नहीं पहुंची। इस वजह से यात्री घबराए जरूर, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
सुरक्षा प्रणाली ने समय रहते संभाला मामला
जैसे ही APU यूनिट में आग लगी, विमान की स्वचालित सुरक्षा प्रणाली सक्रिय हो गई और उसने तुरंत यूनिट को शटडाउन कर दिया। एयरपोर्ट की फायर सेफ्टी टीम ने भी समय रहते हस्तक्षेप कर आग पर काबू पा लिया। सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें समय पर विमान से बाहर निकाल लिया गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यात्रियों को तुरंत टर्मिनल में ले जाया गया और उनकी जरूरतों का ध्यान रखा गया।
एयर इंडिया की तकनीकी समस्याएं लगातार
इस घटना से एक दिन पहले सोमवार को भी एयर इंडिया को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। दिल्ली से कोलकाता जा रही एक फ्लाइट को टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी के चलते रोक दिया गया। वहीं कोच्चि से मुंबई आ रही फ्लाइट AI 2744 भारी बारिश के कारण रनवे से थोड़ा फिसल गई थी। हालांकि, पायलट की सतर्कता से सभी यात्रियों को सुरक्षित गेट तक पहुंचाया गया। इस दौरान विमान के पंखे और अन्य भाग को थोड़ा नुकसान हुआ था।
DGCA और DIAL ने शुरू की जांच
फिलहाल, AI 315 को तकनीकी जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को घटना की जानकारी दे दी गई है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने भी पुष्टि की है कि आग पूरी तरह बुझा दी गई है और हादसे की जांच शुरू हो चुकी है। प्रारंभिक तौर पर ऐसा माना जा रहा है कि तकनीकी कारणों से यूनिट में शॉर्ट सर्किट हुआ होगा।
इसे भी पढ़ें : breaking : सोनारी एयरपोर्ट पर हादसा टला, रनवे पर फिसला विमान, यात्री सुरक्षित, मामूली चोट