ठनठनी घाटी में बाइक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, मौत

Spread the love

घटनास्थल से ट्रक गायब, जांच में जुटी पुलिस

पटमदा : टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर ठनठनी घाटी के समीप पोड़ाडीह में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार घठना मंगलावार शाम की है. पटमदा थाना क्षेत्र के माचा गांव निवासी सत्यनारायण दत्त (55 वर्ष) अन्य दिनों की भांति मंगलवार को भी ड्यूटी से अपनी बाइक पर अकेले ही घर लौट रहे थे. रास्ते में अचानक उनकी बाईक सड़क पर खड़े ट्रक (ब्रेक डाउन) टकरा गई. जिससे वे बूरी तरह घायल हो गए. पीछे से आ रहे अन्य राहगीरों ने तत्काल उन्हें माचा स्थित सीएचसी पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया जहां रात्रि करीब पौने 9 बजे इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : मिठाई दुकानदारों को डिस्प्ले बोर्ड में खाद्य सामग्री की मैन्युफैक्चरिंग व अंतिम उपयोग की तिथि डालना अनिवार्य : एसीएमओ

परिजनों के अनुसार हेलमेट पहनने के बावजूद सिर पर गंभीर चोटें आईं थीं जिसके कारण काफी रक्तस्राव हुआ. लेकिन काफी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घर में उनकी पत्नी प्रतिमा दत्त व दो बेटे सैकत व सौभिक हैं.

बिजली विभाग की ठेका कंपनी में थे सुपरवाइजर

बताते हैं कि वह वर्तमान में बिजली विभाग में किसी कंपनी के अंडर में सुपरवाइजर का काम करते थे और उनका कार्यक्षेत्र कोल्हान के तीनों जिले में था. वह पूरे इलाके में घूम घूम कर मेंटेनेंस का काम देखते थे. वह पूर्व में पत्रकार भी रह चुके हैं. 2003 में कुछ महीनों के लिए दैनिक जागरण अखबार से जुड़कर पटमदा क्षेत्र के लिए रिपोर्टिंग का काम कर चुके हैं. इसके अलावा कई स्वयं सेवी संस्थाओं में काम कर चुके हैं. उनके असामयिक निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है. इस संबंध में पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बताया कि देर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन वहां ट्रक नहीं था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : डालसा के अधिकार मित्र नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कर रहे हैं जागरूक


Spread the love

Related Posts

Saraikela: सरायकेला में होगा U-23 कुश्ती ट्रायल, चयनित पहलवानों को मिलेगा राज्य स्तर पर मौका

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले के अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार को तय किया गया है. यह चयन ट्रायल सुबह 9…


Spread the love

Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *