
चाईबासा : चाईबासा से जमशेदपुर आ रहा एक स्कॉर्पियों रविवार को कुजू पुल के समीप पलट गया. इस घटना में चाईबासा के गांधी टोला निवासी आशुतोष कुमार की मौत हो गई. जबकि गाड़ी में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को वाहन से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से गंभीर रुप से जख्मी पंकज कुमार साव को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. जबकि आंशिक रुप से जख्मी प्रिंस कुमार तथा शंकर कुमार का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दूसरी ओर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. आशुतोष कुमार की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में शोक व्याप्त हो गया.
इसे भी पढ़ें : Gua : पोक्सो एक्ट का फरार आरोपी ओडिशा से धराया, पुलिस ने भेजा जेल