
चाईबासा: आगामी रामनवमी पर्व-2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से चाईबासा पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस केंद्र में ‘एंटी रायट मॉक ड्रिल’ का सघन अभ्यास किया.
उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को किया गया प्रशिक्षित
इस अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों को दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग सिखाया गया ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके. पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को भीड़ नियंत्रण और उपद्रवियों से निपटने की विस्तृत जानकारी दी गई.
संवेदनशील स्थानों पर किया गया फ्लैग मार्च
रामनवमी के मद्देनजर चाईबासा जिले के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.
पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: अफसर अली हत्याकांड में आरोपी के घर से ब्राउन शुगर और कारतूस बरामद