
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए जवान सुनील कुमार मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए दिवंगत जवान की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही, मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और राज्य सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवान की शहादत को लेकर कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने इस हमले को नक्सलियों की हताशा का परिणाम बताते हुए कहा, “यह नक्सलियों का अंतिम हथियार है, लेकिन यह हमारी लड़ाई को कमजोर नहीं कर सकेगा.” मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शहीद जवान की बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और राज्य सरकार इस संघर्ष में पुलिस बलों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी.
रांची में धुर्वा स्थित 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचकर शहीद सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल जी को श्रद्धांजलि दी।
मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकसंतप्त परिवार को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/3hExVntmv7— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 23, 2025
सारंडा जंगल में नक्सलियों का हमला
शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में दो जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों को तुरंत एयरलिफ्ट कर रांची के राज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान एसआई जीडी सुनील कुमार मंडल शहीद हो गए. वहीं, हवलदार जीडी पार्थ प्रीतम डे का इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
नक्सली गतिविधियों की सूचना पर चलाया गया था अभियान
सुरक्षा बलों को मारंगपोंगा जंगल के आसपास नक्सल गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद यहां सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान दोनों जवान आईईडी की चपेट में आ गए. नक्सलियों ने यह हमला सप्ताहभर में सारंडा जंगल में दूसरी बार किया है. इससे पहले 18 मार्च को तिरिलपोसी के राधापोरा जंगल में भी नक्सलियों ने एक और आईईडी विस्फोट किया था, जिसमें सीआरपीएफ जवान घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: सारंडा जंगल में IED विस्फोट, CRPF का एक जवान शहीद