
मुरी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद सिल्ली में सी वाई टीबी स्क्रीन टेस्ट का शुभारंभ किया गए, जिसमें टीबी रोगी के कॉन्टैक्ट्स को स्क्रीन टेस्ट कर टीपीटी की दवा दी जाएगी।जिससे सिल्ली क्षेत्र को टीबी मुक्त करने में यह तकनीक बहुत सहायक सिद्ध होगी। स्क्रीनिंग का शुभारंभ कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी की देख रेख में शुरू हुआ। इस मौके पर डॉ विवेक कुमार, शशि भूषण चौबे, मारुति नंदन चक्रवर्ती, संजीव कुमार, रणजीत कुमार, अनीता टोप्पो, दीपक कुमार,संजय कुमार महतो,बबीता कुमारी,हिल्दा लकड़ा,सविता लकड़ा एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।