
देवघर : देवघर जिला इंटक एवं जिला इंटक से संबंधित पूर्व रेलवे कुली संघ जसीडीह शाखा के कुलियों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि मार्च निकाला, जो जसीडीह स्टेशन के मुख्य द्वार से लेकर चकाई मोड़ तक गई। कैंडल मार्च में देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सह जिला इंटक के कार्यकारिणी की सदस्य प्रमिला देवी, देवघर जिला इंटक के उपाध्यक्ष गंगाधर रजक, नाहिदा सुल्तान, महासचिव पूजा देवी एवं राधा पाल, सचिव सह कार्यालय प्रभारी अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, कांग्रेस की काजल कुमारी एवं जिला इंटक से संबंधित पूर्व रेलवे कुली संघ जसीडीह शाखा के कुलियों में रंजीत राम, विकास, सुभाष यादव, पिंकू राम, दिगंबर यादव, राकेश राम, विकास कुमार, गणेशाराम, शिवम राम, बुधन राम, पप्पू राम, कैलाश राम, यशवंत राम, रिंकू भोक्ता, रिंकू कुमार रंजीत रामानी , मनोज रावत, दीपू राम, विकास कुमार, संतोष राम, सुनील राम अशरफ, मकसूद, दीनदयाल गुप्ता, जुगनू राम, विक्की राम शामिल थे।
मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई
कैंडल मार्च के पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे समय में सारा देश एक है, वर्तमान केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने आतंकी हमले में मारे गए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकियों द्वारा किए गए निंदनीय ,अमानवीय एवं कायराना तथा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता और उसकी सहिष्णु परंपरा पर किए गए हमले का भारत सरकार द्वारा कठोरता से जवाब देना अति आवश्यक है। पूर्व रेलवे कुली संघ जसीडीह शाखा के अध्यक्ष डॉ नंदन दुबे ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है