
किसान के घर का अनाज व सब्जी खाया, छप्पर तोड़ा
पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के तिरिलडीह में हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी बैगनडीह पहुंचा जहां करमी सोरेन के घर में रखें दस मन धान एवं बाजार में बेचने के लिए रखी सब्जियों को खा गया. वहीं घर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया. इसके अलावे हाथी ने गांव के दो घरों के एस्बेस्टस को तोड़ दिया. हाथी की तबाही से पीड़ित करमी सोरेन ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की. उन्होंने कहा है कि वह सब्जी बेचकर अपना परिवार चलाता है. हाथी उसका सारा सब्जी खा गया. साथ ही घर में रखा धान भी खा गया. जिसके कारण उसके समक्ष अनाज का संकट उत्पन्न हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Potka: शिक्षकों का सालाना इंक्रीमेंट 10 महीने से अटका, सरकार से कार्रवाई करने की अपील
दूसरी ओर इसकी जानकारी मिलने के बाद रविवार की रात में वन विभाग की टीम बेगनडीह पहुंची. टीम ने हाथी की काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. हाथी का लोकेशन नहीं मिलने से ग्रामीण सहमे हुए हैं. करमी सोरेन ने बताया कि जिस समय हाथी पहुंचा था उस समय उसकी 10 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी. हाथी को देखकर वह डर गई तथा किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. गौरतलब हो कि शुक्रवार की रात टाटा हाता होड में कुदादा से सटे ब्यांगबिल गांव में रात में जंगली हाथी देखा गया था. सभवतः वही हाथी पोटका पहुंच गया है तथा तबाही मचा रहा है.