
पटमदा: ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा शहर को गांव से जोड़ने की योजना बना रही है. कुल ग्यारह छोटी सड़कों का निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि मानिक महतो ओर सांसद प्रतिनिधि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्य केके बिल्डर प्र. लि. द्वारा किया जाएगा ।
इन सड़कोे का हुआ शिलान्यास
क्रियान्वित मोहरीबासा प्राथमिक विद्यालय से पहाड़पुर, जल्ला झीलिंग डूंगरी से चुनीडीह तक,बंगाल सीमा से बनडीह तक,राखडीह पिच रोड से कांकीडीह,छोटा चिड़का से हथियाडीह,पोखरिया मेन रोड़ से बाघूडीह,बोड़ाम से धोबनी, मूचीडीह से चिंगरागोडा, आमझोर से शशांकडीह तक,निपनिया से दंगार तक ,बोड़ाम से मूचीडीह तक ।
ये थे उपस्थित थे
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक मंगल कालिंदी के विधायक प्रतिनिधि मानिक महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दीपांकर महतो,सचिव छुटू लाल हांसदा, कोषाध्यक्ष काजल सिंह, बोड़ाम मुखिया रूपा सिंह सरदार,कुइयायनी मुखिया गुरुवारी हांसदा,विनय मंडल,बनमाली बनर्जी,सनातन दास,गणेश महतो,बुद्धेश्वर रूहिदास, केके बिल्डर ली के पाठक,प्रेम रंजन मिश्रा सहित काफी संख्या में जनरतिनिधि ,ग्रामीण उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, एडीसी, एसडीएम व डीटीओ शामिल