Gua: ठेका मजदूर की मौत के बाद गुवा खदान में बवाल, 50 लाख मुआवजा और स्थायी नौकरी देने की मांग

Spread the love

, शव के साथ जनरल ऑफिस का घेराव, सेल के बसों को रोका

गुवा : सेल की गुवा खदान में ठेका मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद गुरुवार को गुवा और आसपास के इलाकों में आक्रोश भड़क गया। ठाकुरा गांव निवासी मृतक मजदूर कानू चाम्पिया की मौत के विरोध में ग्रामीणों और मजदूर संगठनों ने शव के साथ गुवा जनरल ऑफिस का घेराव कर दिया। सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 9:00 बजे कानू चाम्पिया भवन की दीवार पर करीब 6 फीट की ऊंचाई से पानी डाल रहा था।
इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा। गिरते वक्त उसका सिर एक पत्थर से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घायल अवस्था में उसे गुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों और मजदूरों ने जोरदार नारेबाजी की

प्रदर्शनकारी 50 लाख रुपये मुआवजा और मृतक के परिजन को स्थायी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने एलान किया है कि जब तक सेल प्रबंधन द्वारा स्पष्ट घोषणा नहीं की जाती, तब तक शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं उठाया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने पहले गुवा अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और फिर शव को कंधे पर उठाकर जनरल ऑफिस गेट के सामने रख दिया, जहां धरना-प्रदर्शन की शुरुआत की गई। जनरल ऑफिस के बाहर शव के साथ बैठे ग्रामीणों और मजदूरों ने जोरदार नारेबाजी की। करीब 2 घंटे तक सिर्फ प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने जनरल ऑफिस के गेट का ताला तोड़कर सभी अंदर घुस गए, जहां गेट पर जवान तथा सीआईएसएफ के पुलिस बलों ने काफी रोकने का प्रयास किया परंतु वह रोक नहीं पाए।

स्थाई नौकरी मृतक के आश्रित को 20 लाख रुपया मुआवजा

और सेल जनरल ऑफिस के अंदर जोरदार नारेबाजी करने लगे। उसके बाद किरीबुरू के इंस्पेक्टर बमबम कुमार ने मोर्चा संभालते हुए सभी आंदोलनकारी को शांत कराया उसके बाद वार्ता के लिए निष्पक्ष बात करने की बात रखी गई। इस दौरान कई दौर की बैठक के बाद सेल प्रबंधन ने जायज मुआवजा तथा कांटेक्ट बेसिस पर नौकरी देने की बात कही जिस पर संयुक्त यूनियनों एवं ग्रामीणों ने साफ-साफ मना कर दिया और कहा कि तुरंत ही स्थाई नौकरी मृतक के आश्रित को 20 लाख रुपया मुआवजा दी जाए। उसके बाद आंदोलनकारी ने गुवा खदान दूसरी पाली जाने वाले सभी बसों को रोक दिया गया। निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा मृतक कानू चाम्पिया (पिता – चोन्द्रो चाम्पिया), ग्राम ठाकुरा निवासी, गुवा खदान के जीरो प्वाइंट एरिया में चल रहे एक नए भवन निर्माण कार्य में ठेका मजदूर के रूप में काम कर रहा था।

 

उसके पास गेट पास था ना ही सेफ्टी के सामान थे

शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे कार्यस्थल पर गंभीर दुर्घटना घटित हुई, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे तत्काल गुवा सेल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संयुक्त यूनियनों ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि जिस ठेका मजदूर की मौत हुई है वह गुवा के ही रहने वाले बोलाय सिंहा एण्ड संस के अधीन कार्यरत था और उसकी उम्र मात्र 16 वर्ष थी। ऐसे में कॉन्टैक्टर के द्वारा उसे कैसे काम पर रखा गया, और साथ ही ना ही उसके पास गेट पास था ना ही सेफ्टी के सामान थे। ऐसे में कॉन्टैक्टर सेल के माइंस प्रबंधक एवं सेफ्टी प्रबंधक बाल मजदूरी करा रहे थे।
संयुक्त यूनियनों ने इसकी जांच कर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। खबर लिखे जाने तक आंदोलन जारी है।


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : केंद्र व राज्य सरकार के अनावश्यक दबाव के कारण आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं में आंदोलन की सुगबुगाहट तेज

Spread the love

Spread the loveझारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक ने मंत्रालय को पत्र लिखकर किया आगाह जमशेदपुर : झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक जय प्रकाश पांडेय…


Spread the love

Jamshedpur  : सुंदरनगर के घोड़ाडीह में निर्माणाधीन पुलिया बनी जानलेवा, थाना प्रभारी ने निजी खर्च से मरम्मत करवाया

Spread the love

Spread the loveप्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से नाराज है ग्रामीण जमशेदपुर/जादूगोड़ा : सुंदरनगर से नरवा पहाड़ होते हुए जादूगोड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग पर घोड़ाडीह के समीप निर्माणाधीन बेढंगा…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *