
गम्हरिया : आदिवासी किसान समिति सालडीह की ओर से स्थानीय फुटबॉल मैदान में सालडीह सुपर लीग 2025 फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुआ. 27 जुलाई तक चलने वाले लीग का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल व सेना में कार्यरत भदरक सिंह सरदार ने किया. इस दौरान समिति की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
16 टीमों ने लिया भाग
अध्यक्ष जगदीश टुडू ने बताया कि लीग में 16 टीमें भाग ले रही है, जिन्हें चार वर्गों में बांटा गया है. लीग के दौरान 29 जून व छह जुलाई को क्वार्टर फाइनल तथा 13 जुलाई को सेमी फाइनल का खेल खेला जायेगा. इसके अलावा 27 जुलाई को फाइनल मैच होगा. उद्घाटन समारोह में उपाध्यक्ष मंगल माझी, सुदाम मार्डी, मुन्ना सोरेन, आकाश सोरेन, सुरेश हांसदा, करण टुडू, गोपाल सोरेन, महाराजा, कार्तिक मार्डी समेत आयोजन समिति के सदस्य शामिल थे