
गम्हरिया: राजनगर प्रखंड के जयकान स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ में शनिवार से नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. इस अनुष्ठान की शुरुआत भीमखांदा से निकली 351 मंगल कलश यात्रा से हुई, जो लगभग दस किलोमीटर की पदयात्रा के बाद कार्यक्रम स्थल पहुंची. कलशों की स्थापना के साथ विधिवत अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया.
कलश यात्रा से प्रारंभ, संध्या में प्रवचन और संगीत
पहले दिन के अनुष्ठान में कलश स्थापना के पश्चात सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति संगीत और ज्ञानवर्धक प्रवचन ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया.
रविवार को विविध आध्यात्मिक गतिविधियाँ
महायज्ञ के दूसरे दिन यानी रविवार को प्रातः सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग, व्यायाम एवं गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही कार्यकर्ता गोष्ठी, संगीत कार्यक्रम, प्रवचन और दीप महायज्ञ की भव्यता भी देखने को मिलेगी. सोमवार, 7 अप्रैल को सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग, व्यायाम, यज्ञ और विभिन्न वैदिक संस्कारों के साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति की जाएगी.
प्रमुख हस्तियों की रही उपस्थिति
इस आध्यात्मिक आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता गोविंद पाठक, गणेश माहली, डॉ शुभेदू महतो, देवलाल महतो, षष्ठीपद महतो, समीर महतो, गणेश महतो समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Patamda: मां बासंती के जयकारों से गूंजा पटमदा, श्रद्धालुओं ने मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद