- चंपई सोरेन के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान को मिल रहा जबरदस्त समर्थन
- आदिवासी समाज में भाजपा के प्रति बढ़ रहा विश्वास
- चंपई सोरेन ने घुसपैठ और जनविकास मुद्दों पर साधा निशाना, कहा— अब जनता नहीं बनेगी गुमराह
घाटशिला : घाटशिला उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल लगातार मजबूत होता जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग पार्टी में शामिल हुए और कहा कि भाजपा ही घाटशिला क्षेत्र का वास्तविक विकास कर सकती है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि घाटशिला में इस बार भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। उन्होंने दावा किया कि जमीनी रुझान बता रहे हैं कि झामुमो के गढ़ की दीवारें अब दरकने लगी हैं। पिछले कुछ दिनों से उनके नेतृत्व में लगातार कई पंचायतों के ग्राम प्रधान, ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। झाटीझरना पंचायत के दर्जनों गांवों के लोग भाजपा में शामिल हुए, वहीं गुड़ाबांधा प्रखंड के विभिन्न गांवों से भी सैकड़ों ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ली।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : घाटशिला उपचुनाव : ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग पूरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मॉक पोल का निरीक्षण
भाजपा के जनसंपर्क अभियान में उमड़ा जनसमर्थन, ग्रामीणों ने किया चंपई सोरेन का स्वागत
ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से झामुमो के प्रत्याशियों को विधायक और मंत्री बनाते रहे, फिर भी आज घाटशिला क्षेत्र सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जनता अब बदलाव चाहती है और भाजपा से उम्मीदें जोड़ चुकी है। चंपई सोरेन ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि सिर्फ भाजपा ही विकास की गारंटी दे सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों, आदिवासियों और किसानों की पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर गांव, हर टोला तक भाजपा का संदेश लेकर जाएं ताकि क्षेत्र में एक नई राजनीतिक दिशा तय की जा सके।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : आसना पंचायत में आजसू पार्टी ने जनसंपर्क अभियान किया तेज, रामचंद्र सहिस ने झामुमो सरकार पर साधा निशाना
चंपई सोरेन बोले— जनता अब परिवर्तन चाहती है, भाजपा ही विकास की गारंटी दे सकती है
पूर्व मुख्यमंत्री ने झामुमो और राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि घाटशिला के फूलपाल, जुगीशोल और बेदिया जैसे इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठिए सरकारी व सामाजिक जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने चेताया कि समाज के अस्तित्व की रक्षा के लिए आदिवासी और मूलवासी समाज को एकजुट होना होगा। चंपई सोरेन ने चाईबासा लाठीचार्ज की घटना को राज्य सरकार की बर्बरता करार देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा— “सरकार आपकी, लाठीचार्ज आप करवाओ, गिरफ्तारी आप करवाओ, और दोष विपक्ष पर डालो? जनता अब सब समझ चुकी है।” जनसंपर्क अभियान में संथाल परगना से आए “देश परगना” सूरजू टुडू भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेशी घुसपैठियों को नहीं रोका गया, तो आदिवासी समाज अपने ही क्षेत्र में अल्पसंख्यक बन जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर रांची विधानसभा भेजें।