
।
मुरी : मुरी स्टेशन के बाहर सुबह साढ़े दस बजे उमरा के दौरान मक्का मदीना के जियारत से लौटे तीर्थ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। 15 दिन के तीर्थ यात्रा से आए मौलाना तबारक हुसैन फैजी, मो हारून, गुलाम मुस्तफा, महिरुदीन अंसारी, अनवर हुसैन, मेराज अंसारी, सज्जाद अंसारी, मेहबूब आलम, मो सोबराती यासिन को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया और गले मिले, हाथ मिलाए, हाथों को चुमा। यह काफी भावुक पल रहा लोगों के लिए। जब परिजन अपने परिवार से मिले। मौके पर फारूक, मो उस्मान, चांद हुसैन, मंजुर आलम, शमशेर हुसैन, मजीद आलम, जफरूल हुसैन, मो मंसुर, मो जब्बार , मुस्लिम, शहीद, अजीम, इसाक, क्युम, सोहेल, हासिम, अनीस, शमीम, जसीम, आरिफ अनवर, रिजवान समेत आसपास के दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: चांडिल अनुमंडल में खुलेआम लगातार बढ़ रहा है अवैध कारोबार का नेटवर्क, क्षेत्र के लिए चिंता का विषय