- बकाया वेतन, स्थायी नियोजन और सुविधाओं को लेकर आंदोलन तेज
- हड़ताल से बिगड़ी सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य संकट की आशंका
गुवा : गुवा सेल के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है। पिछले सप्ताह से कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काम बंद कर दिया है। इस दौरान सेल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन किसी भी बैठक से कोई समाधान नहीं निकल सका। वार्ता विफल होने के बाद आंदोलन और तेज हो गया है। सफाई कर्मियों का कहना है कि वे लंबे समय से बकाया वेतन और भत्तों की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें स्थायी नियोजन, कामकाज की बेहतर परिस्थितियां, आधुनिक सुरक्षा उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दुर्गा पूजा में जाम और ट्रैफिक चेकिंग से राहत की मांग, जदयू ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर यूनियन का आरोप है कि प्रबंधन बार-बार चर्चा करता है, लेकिन समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाता। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन में यूनियन पदाधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक सभी मांगों पर लिखित समझौता नहीं होगा, हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारी पीएफ, ईएसआई जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नियमित लाभ की भी मांग कर रहे हैं। यूनियन का कहना है कि कर्मचारी मजबूरी में आंदोलन पर मजबूर हैं और उनकी आवाज़ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टुइलाडूंगरी दुर्गा पूजा पंडाल तैयारियों के अंतिम चरण में, जंगल बचाव का दे रहा संदेश
वहीं, सेल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सफाई कर्मियों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और जल्द ही स्थिति सामान्य बनाने के प्रयास किए जाएंगे। लेकिन लगातार हड़ताल के कारण गुवा सेल परिसर और आसपास की कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जगह-जगह कचरे का अंबार लग गया है और दुर्गंध फैलने से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो स्वास्थ्य संबंधी गंभीर संकट पैदा हो सकता है। प्रशासन ने स्थिति पर निगरानी बढ़ा दी है।