Gua : कोटगढ़–जामदा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल

  • टक्कर मारकर फरार हुआ चार पहिया वाहन
  • विधायक ने एंबुलेंस भेजकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया

गुवा : कोटगढ़-जामदा वाया बालजुड़ी मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुधबिला चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित मोड़ पर एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार बड़ाराईका निवासी कानू सिरका और बेहरा निवासी केराई सड़क किनारे कई मीटर तक घिसटते चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चारपहिया वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। दोनों युवक जामदा की ओर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा उनकी राह में कहर बनकर टूट पड़ा।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ओम प्रकाश सिंह का हमला : “लाचार विधायक ने जमशेदपुर पश्चिम की जनता को किया बेहाल, विकास कार्यों में डालते रहे रोड़े”

घटना के तुरंत बाद संयोगवश नोआमुंडी कुदापी में शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न कर लौट रहे जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु को हादसे की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही विधायक ने मानवीय पहल दिखाते हुए टाटा स्टील प्रबंधन को तत्काल एंबुलेंस भेजने का निर्देश दिया। कुछ ही मिनटों में एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद विधायक स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उठवाकर एंबुलेंस में शिफ्ट कराया। दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक सिंकु की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि समय पर मिली मदद घायलों के लिए जीवनरक्षक साबित हुई। उन्होंने कहा कि इस तरह की संवेदनशीलता जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और मानवता का उदाहरण है।

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: हाथी-घोड़ा मंदिर के पास ट्रेलर अनियंत्रित, दो कारें और बाइक क्षतिग्रस्त

जमशेदपुर:  साकची थाना क्षेत्र के हाथी-घोड़ा मंदिर के पास शुक्रवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। साकची से मानगो की ओर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो…

Spread the love

Saraikela: निर्माणाधीन शेड में मजदूर की मौत, परिजन ने मुआवजे के बिना अंतिम संस्कार से किया इनकार

कोलबीरा: रामा इंफ्राटेक कंपनी के निर्माणाधीन शेड में शुक्रवार सुबह एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी सहकर्मियों ने मजदूर के परिवार को दी।…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *