Hazaribagh Violence: राजनीतिक साजिश या प्रशासन की नाकामी? बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग पथराव पर उठाए गंभीर सवाल -देखें Video

Spread the love

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में रामनवमी के उत्सव के दौरान पथराव की एक घटना सामने आई है. यह घटना उस समय हुई जब रामनवमी के मंगला जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच विवाद और हल्की झड़प हो गई. जानकारी के अनुसार, जुलूस के दौरान एक समूह ने कुछ गाने बजाए, जिससे दूसरे समूह ने विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप हाथापाई और पथराव हुआ.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना एक सोची-समझी साजिश का परिणाम है, जिसके तहत हिंदुओं के त्योहारों पर हमला किया जा रहा है. मरांडी ने कहा, “रामनवमी के जुलूस पर जिस प्रकार से पत्थर फेंके गए और दुकानों में लूटपाट हुई, यह एक सुनियोजित हमले का हिस्सा लगता है.” उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाना चाहिए.

हिंदू त्योहारों पर हमलों का मुद्दा

मरांडी ने यह भी कहा कि हिंदू त्योहारों, जुलूसों और मूर्ति विसर्जन के दौरान ही सबसे अधिक हमले होते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “हिंदुओं के त्योहारों पर ही हमले होते हैं, जबकि मुहर्रम या शुक्रवार की नमाज के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता. यह हमलों की एक निंदनीय परंपरा बन चुकी है, जो रुकनी चाहिए.”

सत्ता पक्ष की प्रतिक्रिया

सरकारी मंत्री सुदिव्य कुमार ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “हजारीबाग की घटना के पीछे कोई छिपी हुई वजह नहीं है. यदि यह क्षेत्र एक प्रयोग भूमि के रूप में बन गया है, तो सरकार इस पर उचित कदम उठाएगी. झारखंड की जनता ने ऐसे विद्रोही तत्वों को स्वीकार नहीं किया है.” उन्होंने यह भी कहा कि अगर राजनीतिक दल जनता के जनादेश को समझने में चूक कर रहे हैं, तो भविष्य में उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: परीक्षा कैलेंडर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने उठाए सवाल – कहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है सरकार


Spread the love

Related Posts

Baharagora: गाजे-बाजे के साथ मां शीतला की कलश यात्रा निकाली गई

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पंचायत के पाथरी गांव में शनिवार को सार्वजनिक शीतला पूजा कमेटी के द्वारा दो दिवसीय शीतला पूजा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ.वहीं…


Spread the love

Jadugora : खुर्शी गांव में ग्रामीणों ने ईटा-भट्ठा बंद करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Spread the love

Spread the love  जादूगोड़ा : नरवा पहाड़ स्थित हाड़तोपा पंचायत अंतर्गत खुर्शी गांव में किंग ईटा-भट्ठा बंद करने की मांग को लेकर खुर्शी गांव के ग्रामीणों ने बीरेंद्र हांसदा की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *