
गम्हरिया: छोटा गम्हरिया स्थित सामुदायिक भवन में टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी प्रोजेक्ट की ओर से शुक्रवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी, सीएचसी प्रभारी डॉ लक्ष्मी कुमारी, सहयाची मंडल, प्रभजोत कौर, बरजो सोरेन ने किया. कार्यक्रम के दौरान कई स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (साहियाओं) ने अपने केस स्टडीज और सफलता की कहानियों को साझा किया. इसके पश्चात स्वास्थ्यकर्मियों के बीच कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन की गयी, जिसमें भाग लेकर उन्होंने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. साथ ही सफल प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक चंपावती हांसदा, लक्ष्मी महतो, करोड़पति महतो, अंजनी कुमारी, बाहा मार्डी, शैली मुर्मू, दानगी सोरेन, हराधन महतो समेत प्रखंड के विभिन्न गांवों से सहिया, सेविका,एएनएम व मानसी मित्र शामिल थे.