
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में भोजन की तलाश में जंगली हाथी एफसीआई और एसएफसी के गोदामों पर लगातार हमला कर रहे हैं। गोदाम में रखे अनाज को खाने के लिए हाथी गोदाम के शटर को तोड़ रहे हैं। गुरूवार की सुबह दो हाथियों ने प्रखंड के जमुआ पंचायत के हरिनिया में एसएफसी के मुख्य गेट को तोड़ दिया। इसके बाद दोनों हाथियों ने गोदाम घुस कर पांच बोरी चावल को खाया और छींट कर बर्बाद किया। यह गोदाम चाकुलिया के व्यवसायी गणेश प्रसाद रुंगटा का है। उन्होंने इस गोदाम को अनाज रखने के लिए एसएफसी को किराए पर दे रखा है।
गोदाम के शटर को तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया
अनाज खाने के लिए हाथी अब तक इस गोदाम को दर्जनों बार निशाना बना चुके हैं । गोदाम के शटर को तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया है। जंगल के पास होने के कारण हाथी अक्सर इस गोदाम पर अनाज खाने के लिए हमला करते हैं। गणेश प्रसाद रूंगटा ने बताया कि हाथियों ने गोदाम में तोड़फोड़ कर अब तक लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में ही हाथियों ने तीन शटर को तोड़ा। पिछले दो साल में हाथियों द्वारा तोड़े गए गोदाम के शटरों की मरम्मत में तीन लाख रुपए खर्च कर चुके हैं। विदित हो कि चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित एफसीआई और एसएफसी के गोदामों पर जंगली हाथी अनाज खाने के लिए कई बार हमला कर भारी नुकसान पहुंचा चुके हैं।
इसे भी पढें : Bahragora: कुंभ स्नान के बाद लापता बुजुर्ग सकुशल लौटे घर, परिजनों ने ली राहत की सांस