Potka: सड़क मरम्मत में करोड़ों का घोटाला, कांग्रेसियों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन

Spread the love

पोटका: पोटका क्षेत्र में विधानसभा चुनाव से पहले हाता-मुसाबनी सड़क के मरम्मतिकरण पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. इस सड़क के मरम्मत कार्य से क्षेत्रवासियों में यह उम्मीद जगी थी कि अगले पांच वर्षों तक इस सड़क पर सफर सुरक्षित रहेगा, लेकिन सड़क की स्थिति इससे उलट साबित हुई. सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और पुलिया में गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ने लगी हैं.

कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के जिला सचिव जयराम हांसदा, मंडल अध्यक्ष लासा मुर्मू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुबोध सरदार, प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी, प्रखंड सचिव लालटू दास और पंचायत सचिव तमल मंडल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दमाकी पुलिया पर रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सड़क की हालत पर गहरी नाराजगी जताते हुए सड़क पर धरना दिया और कहा कि इस मरम्मत कार्य के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है.

सड़क मरम्मत का घोटाला, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सड़क मरम्मत का काम ठेकेदार ने अधूरी और घटिया तरीके से किया है. कई बार इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन ठेकेदार ने मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपा-पोती की और सड़क को छोड़ दिया. अब सड़क पर इतनी बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं कि प्रदर्शन के लिए झंडा तक सड़क में गाड़कर प्रदर्शन किया जा रहा है.

आगे की रणनीति: जांच और कार्रवाई की मांग

कांग्रेसियों ने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले की जांच नहीं की जाती, तो वे जिले के उपायुक्त से मिलकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर जांच नहीं होती है तो वे डीसी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे. उनका कहना था कि इस सड़क पर भारी लूट और कमीशनखोरी हुई है, और इसे रोकने के लिए ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

राज्य सरकार पर भी सवाल उठाए

जयराम हांसदा ने राज्य सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार है, लेकिन प्रदेश की जनता के पैसे की लूट नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का विरोध इस ठेकेदार के खिलाफ है ताकि जनता के पैसे का सही इस्तेमाल हो और भ्रष्ट ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें : Potka: खुकड़ाडीह हाई स्कूल में एनीमिया से बचाव की दी गई जानकारी 


Spread the love

Related Posts

प्रेमचंद की कहानियों से सीखा जीवन का पाठ, DAV School में मनाई गई जयंती

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  तारापद षाड़गी डीएवी पब्लिक स्कूल, बहरागोड़ा में गुरुवार को मुंशी प्रेमचंद की जयंती बड़े ही सादगीपूर्ण और भावनात्मक माहौल में मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन…


Spread the love

Bahragora: छह जंगली हाथियों की दस्तक से गांव में दहशत, खेत छोड़ भागे किसान

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत स्थित लुगाहारा जंगल में गुरुवार सुबह छह जंगली हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. जैसे ही लोगों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *