
जादूगोड़ा: अखिल भारतीय वैरागी वैष्णव समिति की ओर से आज नरवापहाड़ स्थित बाघमारा वैष्णव भवन में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष चित्तरंजन दास ने अपनी आंखों की जांच कराकर किया. इस शिविर में 45 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 15 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया.
चयनित मरीजों का ऑपरेशन आगामी 5 फरवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क किया जाएगा. इस पहल ने स्थानीय समुदाय में उत्साह और सराहना पैदा की है.
जनहित में सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प
शिविर के दौरान समिति के केंद्रीय अध्यक्ष चित्तरंजन दास ने कहा कि अखिल भारतीय वैरागी वैष्णव समिति जनहित के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती रही है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि मार्च के पहले सप्ताह में चैतन्य महाप्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान
नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में समिति के सदस्यों और पूर्णिमा नेत्रालय के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा. शिविर में केंद्रीय अध्यक्ष चित्तरंजन दास, फकीर चंद्र दास, रविंद्र नाथ दास, तपन दास, आशीष दास, विश्वजीत दास, प्रशांत दास, समीर दास, मधु दास, और लखन दास ने सक्रिय भूमिका निभाई. वहीं, पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से अनुराग और चंदन महतो ने शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिया.
समिति की भविष्य की योजनाएं
कार्यक्रम के समापन पर समिति के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. यह पहल समिति के सामाजिक दायित्व और समर्पण को दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर JKS कॉलेज में राष्ट्रीय कर्तव्य पर संवाद