
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र पुलिस ने एक गांव के चार युवकों को गांव की ही एक नाबालिग युवती का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सभी आरोपी लड़की के पिता के पास अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर पैसे की मांग कर रहे थे। यह घटना गांव में तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद लड़की के पिता ने जादूगोड़ा थाना में इसकी लिखित शिकायत की। शिकायत में उन्होंने कहा कि गांव के युवकों ने मेरी बेटी का फर्जी वीडियो बनाकर मुझसे पैसे की मांग कर रहा है। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और रात में ताबड़तोड़ छापामारी कर पांचों युवकों को पकड़कर पूछताछ की। इसमें एक लड़के की संलिप्तता नहीं पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें :Ghatshila : बाघ ने माकुली जंगल में एक बैल का किया शिकार, घटना स्थल तक नही पहुंचे वनकर्मी
बेगुनाह लड़कों को जेल भेजे जाने पर महिलाओं ने किया हंगामा
मंगलवार की शाम मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत ने जादूगोड़ा थाना पहुंचकर मामले की जांच की। इसके बाद गांव में जाकर उन्होंने छानबीन की। इसके बाद युवकों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि जांच में जिनकी भी संलिप्ता पाई जाएगी, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने कहा कि शिकायत के आधार पर जादूगोड़ा कांड संख्या 04/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें कि गांव के ही एक युवक के द्वारा एक फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर लड़की के पिता के पास भेज कर ₹30000 रुपये की मांग की गई थी। वीडियो को आपस के दोस्तों में शेयर भी किया गया। प्रथम दृष्टया जांच में इन चार युवकों की संलिप्ता पाई गई। जांच पड़ताल के बाद लड़कों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही गुस्साए गांव की कुछ महिलाएं बुधवार की सुबह जादूगोड़ा थाना पहुंची और हल्ला मचाने लगी। उनलोगों का कहना था कि पुलिस ने बेगुनाह लड़कों को जेल भेजा है, जबकि मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़कर छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें :Ranchi: नामकुम में मुखिया की हत्या, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना