जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जनता मार्केट, देव नगर में रहने वाली 13 वर्षीय श्रेया राज की मौत ने पूरे मोहल्ले में गहरा शोक फैला दिया। श्रेय चिन्मया विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर को विद्यालय में पेरेंट-टीचर मीटिंग आयोजित की गई थी। मीटिंग में शिक्षक ने श्रेया की स्कूल में की गई बदमाशी और अनुशासनहीनता पर चर्चा की। श्रेया इस बात से मानसिक रूप से आहत बताई जा रही थी।
घर लौटने के बाद जब उसकी मां पड़ोसी के घर गई हुई थीं, उसी दौरान श्रेया ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया, लेकिन इलाज के दौरान 18 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने गोविंदपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
19 अक्टूबर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन रो-रोकर बुरी तरह टूट गए हैं और पूरा मोहल्ला शोक में डूबा हुआ है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: विवाद के बाद 20 वर्षीय ऑटो चालक ने लगाई फांसी, पत्नी और मासूम बच्ची पर छाया शोक