
जमशेदपुर: झारखंड में बांग्ला भाषियों को एक मंच पर लाने और बांग्ला संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 16 मार्च 2025 को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में भव्य बंगीय उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर बिष्टुपुर मिलनी हॉल में एक बैठक आयोजित की गई.
अमित कुमार पात्र बने नए अध्यक्ष
बैठक में बंगीय उत्सव समिति का गठन किया गया और सर्वसम्मति से अमित कुमार पात्र को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस दौरान अमित कुमार पात्र ने कहा कि इस वर्ष आयोजित होने वाले बंगीय उत्सव में सभी बांग्ला भाषी समुदाय के सम्मानित व्यक्तियों और प्रबुद्धजनों के मार्गदर्शन में आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाएगा.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की विशेष योजना
इस उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर विशेष जोर दिया गया है. आयोजन में कोलकाता की प्रसिद्ध बांग्ला लोकगीत सम्रागी पौशाली बनर्जी, रार्ड बांग्ला मानभूम पुरुलिया के कुंदन कुमार और कनिका कर्मकार, साथ ही झारखंड की प्रसिद्ध बांग्ला गायिका अंकिता बासु बनर्जी और गायक राणा बनर्जी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे.
समिति का विस्तार और आयोजन की तैयारियां
अमित कुमार पात्र ने बताया कि आगामी सप्ताहों में समिति का विस्तार किया जाएगा ताकि उत्सव की तैयारियां सुचारू रूप से पूरी की जा सकें. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन से झारखंड के बांग्ला भाषी समाज को एक नया उत्साह मिलेगा और बांग्ला सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा.
बैठक में शामिल गणमान्य लोग
इस बैठक में अपर्णा गुहा, पूरबी घोष, योगपुरुष अंशु सरकार, मिथिलेश घोष, शुभंकर चटर्जी, बाबूलाल चक्रबर्ती, अशोक दत्ता, बिनोद दे, बरनाली चक्रबर्ती, बुलबुल दत्ता, अमित माइती, सुभाष सिंहराय, प्रोनोब बराट, अरूप मल्लिक, देबाशीष चक्रबर्ती, सुदीप्तो सरकार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची अग्रसेन भवन में मां जीण भवानी के रजत विग्रह का पूजन, हवन और प्रसाद वितरण