रैली को सफल बनाने जुटे जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी, कर रहे तूफानी दौरा
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आगामी 25 मई को पार्टी ने संविधान बचाओ रैली का आयोजन साकची में किया है. उक्त रैली में पार्टी के प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत मंत्री एवं विधायक शामिल होंगे. रैली को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए वे सुबह-शाम शहर-देहात का तुफानी दौरा कर रहे हैं. इस दौरान लोगों के रैली में आने की अपील के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. संविधान बचाओ रैली के लिए बृहस्पतिवार को परसुडीह मण्डल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में बैठक का आयोजन मण्डल अध्यक्ष नारायण डे के अध्यक्षता में सुबह 8:00 बजे से परसुडीह में आयोजित की गई. जिसमें जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे शामिल हुए तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इसे सफल बनाने की अपील की. उन्होंने मण्डल क्षेत्र, पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत निवास करने वाले सभी कांग्रेस नेतागण, पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं आम जनता, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि को रैली में शामिल होने की अपील की. प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: महिला किसान ने दिखाई राह, दो बीघा में शुरू की पेडी स्ट्रॉयड मशरूम की खेती
बागबेड़ा में आयोजित हुई बैठक
टाटानगर मण्डल के तत्वावधान में तैयारी समिति की बैठक ट्राफिक कालोनी में मण्डल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र के अध्यक्षता में सुबह 9 बजे से आयोजित हुआ। जिसमें संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने हेतू काफी संख्या में साकची पहुँचने का निर्णय लिया गया. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों का समीक्षा किया. वहीं तीसरी बैठक यादव भवन में मण्डल अध्यक्ष राजनारायण यादव के अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें जिलाध्यक्ष ने संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने तथा क्षेत्र के सभी लोगों को घर-घर संपर्क कर निमंत्रण देने का आग्रह किया. बैठक में मण्डल कमिटी के अध्यक्ष राजनारायण यादव, प्रखण्ड संगठन आशीष ठाकुर, अजय ओझा, अंकुश बनर्जी, राजा ओझा, केडी. मुण्डा, मुन्ना मिश्र सहित पदाधिकारीगण शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड की नई शराब नीति में बदलाव की मांग, NCP नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र