Jamshedpur : डीसी ने कंपनी व संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ की बैठक, छात्रों के एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम पर चर्चा

Spread the love

 

जमशेदपुर : उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को शहर के निजी कंपनियों एवं संस्थाओं में एक्सपोजर विजिट कराने के दूसरे चरण को लेकर कंपनी व संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई । उप विकास आयुक्त  अनिकेत सचान बैठक में मौजूद रहे । गौरतलब है कि प्रोजेक्ट अन्वेषण के पहले फेज में 15 स्कूलों के 11वीं कक्षा के शामिल किए गए थे, वहीं प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 में इस बार जिले के 25 स्कूलों के 9-12वीं कक्षा तक के बच्चे शामिल किए गए हैं । बच्चों का विभिन्न कंपनियों एवं संस्थाओं का शैक्षणिक भ्रमण 8 मई को प्रस्तावित है । बैठक में गर्मी के मौसम को देखते हुए एक्सपोजर विजिट के व्यापक रूपरेखा पर चर्चा की गई जिसमें बच्चों के समय पर आवागमन, भोजनादि आदि की व्यवस्था तथा अन्य बिदुओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए ।

इन जगहों पर एक्सपोजर विजिट करेंगे

बच्चों के एक्सपोजर विजिट को लेकर जेआरटी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शूटिंग रेंज, टाटा मोटर्स, सीएसआईआर-एनएमएल, रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सेलेंस, एन.टी.टी.एफ, टाटा स्टील यूटिलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, जे.एन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, आईडीटीआर-कमिंस, जूलॉजिकल पार्क को चिन्हित किया गया है। वहीं जिन 25 स्कूलों के बच्चे दूसरे फेज में एक्सपोजर विजिट के लिए आएंगे उनमें बहरागोड़ा प्रखंड से खंडामौदा प्लस टू हाई स्कूल, पारूलिया हाई स्कूल, मानुषमुड़िया प्लस टू स्कूल, एलबीएस प्लस टू स्कूल, केशरदा प्लस टू स्कूल, बोड़ाम प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल रसिकनगर, चाकुलिया प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल केरूकोचा, एम ए वी प्लस टू हाई स्कूल मटियाबांधी, धालभूमगढ़ प्रखंड से कोकपाड़ा हाई स्कूल, घाटशिला प्रखंड से टी एम एम प्लस टू हाई स्कूल काड़ाडूबा, महुलिया हाई स्कूल, गुड़ाबांदा प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल गुड़ाबांदा, जमशेदपुर से टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा, मुसाबनी प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल चापरी, पटमदा प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल जोड़सा वहीं पोटका प्रखंड से प्लस टू हाई स्कूल मानपुर, हाई स्कूल भालकी, प्लस टू हाई स्कूल जादूगोड़ा, प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लवस टू स्कूल पोटका, अपग्रेडेड प्लस टू स्कूल चाकरी, अपग्रेडेड हाई स्कूल हेंसड़ा, हाई स्कूल तिरिलडीह, अपग्रेडेड प्लस टू स्कूल सांग्राम शामिल हैं।

जैव विविधता के महत्व के बारे में सीखने का अवसर

इस भ्रमण कार्यक्रम से विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं और शारीरिक फिटनेस और टीम वर्क के महत्व से अवगत कराने, शूटिंग के अनुशासन और सटीकता, कॉमर्शियल वाहनों के उत्पादन में शामिल निर्माण प्रकियाओं के बारे में जानने, सामग्री विज्ञान और धातुकर्म में उन्नत अनुसंधान, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के माध्यम से अत्याधुनिक विकास और श्रेष्ठ प्रथाओं से परिचित कराने के अलावा नवाचार और उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करना, उन्नत तकनीकी शिक्षा और आधुनिक अर्थव्यवस्था में व्यवसायिक कौशल, शहरी सेवाओं के संचालन और आधुनिक शहर के रखरखाव में सतत विकास का महत्व, भविष्य की नौकरी प्रवृत्तियों की जानकारी, इंजन निर्माण और ऑटोमोटिव उद्योग में तकनीकी प्रगति की समझ समेत वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता की सुरक्षा के महत्व के बारे में सीखने का अवसर प्रदान किया जाएगा ।

इसे भी पढ़ें :देवीपुर : कस्तूरबा गांधी विद्यालय के 7 वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत, हंगामा, स्कूल में कई छात्राएं बीमार

 


Spread the love

Related Posts

saraikela : सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्ड की जन समस्याओं के निदान के लिए प्रशासक से मांग

Spread the love

Spread the love। सरायकेला : सरायकेला झामुमो नगर कमिटी के अध्यक्ष शंभू आचार्य की नेतृत्व में पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली,जिला उपाध्यक्ष भोला महांती,नगर सचिव तपन कामिल सहित झामुमो की एक…


Spread the love

Baharagora: सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था फेल, ओडिशा व बंगाल के भरोसे बहरागोड़ा के लोग

Spread the love

Spread the love  बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत रामचंद्रपुर स्वास्थ्य केंद्र के पीछे डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए बना आवास जर्जर स्थिति में है.…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *