
जमशेदपुर: झमाझम बारिश के कारण हिन्दू नववर्ष यात्रा का ध्वज पूजन कार्यक्रम अब 23 मार्च रविवार को संध्या 4 बजे डिमना एमजीएम मैदान में होगा. यह मैदान हिन्दू नववर्ष यात्रा का मुख्य स्थल है, जिसे अयोध्या धाम के नाम से भी जाना जाता है. यहां की स्थापना के पीछे बीज संस्थापक मृत्युंजय का हाथ था.
बारिश के बावजूद उत्साह
इस आयोजन के संस्थापक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि समाज का युवा वर्ग हिन्दू नववर्ष के प्रति लगातार जागरूक हो रहा है. इस जागरूकता के कारण शहर के विभिन्न संगठन भी इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं और एमजीएम मैदान पर ध्वज पूजन का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित कर रहे हैं.
युवाओं में उत्साह और भविष्य की उम्मीदें
मृत्युंजय कुमार ने कहा कि हिन्दू नववर्ष यात्रा अब पूरे कोल्हान क्षेत्र में प्रसिद्ध हो गई है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में भारत राष्ट्र के भगवा ध्वज पूजन के लिए एमजीएम मैदान में प्रतियोगिता होगी और शहर के कई संगठन इस आयोजन में हिस्सा लेंगे. साथ ही, उन्होंने शहर के सभी सनातनियों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होकर अयोध्या धाम (डिमना एमजीएम मैदान) आकर ध्वज पूजन करें.
संरक्षक और अध्यक्ष का आभार
संरक्षक रामबाबू तिवारी ने सभी सनातनियों से अपील की कि वे आगामी ध्वज पूजन कार्यक्रम में पुनः शामिल हों. इस दौरान अध्यक्ष सर्वजीत तिवारी ने बारिश में भीगते हुए पहुंचे सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया.
इसे भी पढ़ें : Potka: रामनवमी जुलूस के लिए सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार, सोशल मीडिया की भी बढ़ाई जाएगी निगरानी