
सक्रिय सदस्यों का बनेगा फोटोयुक्त आईडेंटिटी कार्ड
जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी में नए सदस्यों को जोड़कर संगठन विस्तार में जूटा है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सोमवार को इसी कवायद के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली की बैठक शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन कदमा उलियान में जिला संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी से नए सदस्यों को जोड़ने के साथ-साथ पंचायत, प्रखंड एवं जिलास्तर पर संगठन विस्तार का निर्णय लिया गया. बैठक में चर्चा के लिए सात प्रस्ताव लाए गए. जिसे संयोजक मंडली ने सामूहिक रुप से पारित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अधिवक्ता सुधीर कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर हुए हादसे पर चिंता जताई
सात प्रस्ताव हुए पारित
सभी प्रखंड में दो-दो निगरानी सदस्य होंगे, जिला की तर्ज पर सभी पंचायत में 10-10 संयोजक मंडली सदस्य बनाये जाएगें. सभी पंचायत में कम से कम 3 सक्रिय सदस्य होंगे, सक्रिय सदस्यों को आइडेंटिटी कॉर्ड जिला संयोजक मंडली के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. पार्टी विरोधी कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी,प्रखंड संयोजक मंडली एवं पंचायत संयोजक मंडली द्वारा की जाने वाली बैठक की सूचना जिला संयोजक मंडली के जिला सोशल मीडिया प्रभारी संदीप चक्रवर्ती को देनी होगी. प्रखंड एवं नगर संयोजक मंडली की घोषणा जल्द की जाएगी तथा सदस्यता अभियान चलाकर जिले में दो लाख सदस्य बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वॉलंटरी ब्लड डोनर्स व जमशेदपुर ब्लड सेंटर का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का समापन
बैठक में यह रहे मौजूद
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुमन महतो, जिला परिषद की चेयरमैन बारी मुर्मू, मोहन कर्मकार, शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, राजू गिरी, चंद्रावती महतो, कमलजीत गिल, पवन सिंह, पिंटू दत्ता, महावीर मुर्मू, बबन राय, अजय रजक, गोपाल महतो, घनश्याम महतो, लालटू महतो, नान्तू सरकार, फैयाज खान, प्रीतम हेंब्रम, पिंटू लाल, अवतार सिंह साधू, माणिक मल्लिक, खुद्दू उरांव, डोमन मांझी, बबलू चौधरी, मोहम्मद समद, रमेश मुर्मू, अरुण प्रसाद और सभी प्रखंड, नगर के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे. बैठक का संचालन जिला संयोजक मंडली के सदस्य विद्यासागर दास ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुबली पार्क के पास लोन रिकवरी करने आए युवकों ने धारदार हथियार से किया हमला, एक धराया