Jamshedpur: कदमा थाना रिश्वतकांड में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार दास निलंबित

Spread the love

 BJP नेता अंकित बोले – “सत्यमेव जयते, ना खायेंगे : ना खाने देंगे”

जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा थाना में दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने गई महिला से एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है। जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) पीयूष पांडेय ने सिटी एसपी कुमार शिवाशिष की जांच रिपोर्ट के आधार पर सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पूरा मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद को बताया कि कदमा थाना के एसआई सुनील दास ने 3 व 4 जून को FIR दर्ज करने के एवज में ₹1 लाख की मांग की। इसके बाद अंकित आनंद ने पीड़िता एवं उसके भाई के साथ 5 जून को SSP को लिखित शिकायत सौंपी और ट्वीट कर मुख्यमंत्री, डीजीपी, कोल्हान डीआईजी व राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार को सूचित किया।

SSP के निर्देश पर सिटी एसपी ने जांच शुरू की और FIR दर्ज कराने में मदद की। जांच में व्हाट्सएप कॉल, चैट संदेश व शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए गए। रविवार को सिटी एसपी कार्यालय में शिकायतकर्ता भाजपा नेता अंकित आनंद समेत पीड़िता, उसके पिताजी एवं भाई का बयान कलमबंद किया गया, साथ ही आरोपों के समर्थन में आवश्यक साक्ष्य भी प्रस्तुत किये गए थे। कदमा थाने से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने और ठोस साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई हुई।

BJP नेता अंकित आनंद ने कहा कि..

“यह जीत सिर्फ पीड़िता की नहीं, बल्कि पुलिस विभाग पर भरोसे की है। मुझे अफ़सोस रहेगा कि कदमा थाना प्रभारी ने रिश्वत प्रकरण पर सूचना दिये जाने के बावजूद रहस्यमयी चुप्पी साधे रखा। मैंने जो कहा था, उसे निभाया – भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस। डीजीपी, एसएसपी और सिटी एसपी की तत्परता ने न्याय को संभव बनाया, इसके लिए आभार। भाजपा नेता अंकित आनंद ने ट्वीट कर निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा –
“Justice Delivered… सत्यमेव जयते, ना खायेंगे : ना खाने देंगे।”

यह मामला झारखंड पुलिस में पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश बन चुका है।


Spread the love
  • Related Posts

    Potka: पोटका में वृद्धा की हत्या, बेटी और नातिन भी गंभीर, भूमिज समाज ने की सख्त कार्रवाई की मांग

    Spread the love

    Spread the loveजादूगोड़ा:  भारतीय आदिवासी भूमिज समाज ने पोटका प्रखंड के कव्वाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांपी गांव में घटी हिंसक घटना की तीखी निंदा की है. समाज के प्रमुख नेता…


    Spread the love

    West Singhbhum: मंदिर में ताला तोड़कर चोरी करने घुसा युवक, मूर्ति के सामने बेसुध मिला – श्रद्धा और चमत्कार की चर्चा पूरे क्षेत्र में

    Spread the love

    Spread the loveपश्चिम सिंहभूम:  बड़ाजामदा स्थित माँ काली एवं माँ शीतला मंदिर में मंगलवार की भोर एक चमत्कारिक घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. टंकीसाई निवासी युवक…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *