
जमशेदपुर : काव्याप्ता ग्लोबल स्कूल (केवीजीएस) ने पिकनिक का आयोजन किया, पिकनिक में छात्रों को मस्ती और रोमांच से भरपूर एक दिन बिताने का अवसर मिला. सुबह छात्र स्कूल परिसर में एकत्र हुए और फिर स्कूल बसों में सवार होकर जुबली निक्को एम्यूज़मेंट पार्क पहुंचे. छात्रों की खुशी तब दोगुनी हो गई जब उन्हें पता चला कि पार्क के सभी झूले उनके लिए मुफ्त कर दिए गए हैं. उन्होंने पैडल बोट, मून रेकर, पाइरेट शिप और प्रसिद्ध वॉटर पार्क स्लाइड जैसे रोमांचक राइड्स का भरपूर आनंद लिया. पूरे पार्क में उत्साह और हंसी की गूंज सुनाई दे रही थी.
इसे भी पढ़ें : Chakuliya : गर्मी की दस्तक शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का दौर शुरू, जलने लगे जंगल
यह पिकनिक छात्रों के लिए यादगार रही
कक्षा 7 की छात्रा जिकरा आबिद ने कहा, “मुझे पाइरेट शिप बहुत पसंद आई! यह बेहद रोमांचक थी और मैंने अपने सभी दोस्तों के साथ इसका आनंद लिया. वहीं, कक्षा 8 की छात्रा वानिया खान ने कहा, “मून रेकर राइड सबसे बेहतरीन थी. यह मेरे जीवन का सबसे मजेदार दिन था. केवीजीएस की निदेशक और प्राचार्या, कविता अग्रवाल ने पार्क में छात्रों का स्वागत किया और इस तरह की पिकनिक के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि पिकनिक से छात्रों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ता है, टीमवर्क को प्रोत्साहन मिलता है, तनाव कम होता है और शिक्षक-छात्र संबंध मजबूत होते हैं. इसके अलावा, ऐसे अनुभव छात्रों में जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं और स्कूल जीवन को अधिक आनंदमय बनाते हैं. रोमांच और स्वादिष्ट नाश्ते से भरे दिन के बाद, छात्र स्कूल परिसर लौटे और फिर स्कूल परिवहन के माध्यम से सुरक्षित रूप से अपने घर पहुंचे. यह पिकनिक छात्रों के लिए यादगार रही और केवीजीएस के समग्र शिक्षा और छात्र कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कम्युनिटी एडवायजरी बोर्ड की मीटिंग में ट्रांसजेंडरों के अधिकारों व चुनौतियों पर हुई चर्चा