
जमशेदपुर: 8 जून 2022 को सिदगोड़ा में हुई मनप्रीत सिंह की हत्या के मामले में सोमवार को कोर्ट में महत्वपूर्ण गवाही दी गई. मनप्रीत की मां सोनी कौर ने जमशेदपुर कोर्ट में पेश होकर आरोपियों को पहचाना. यह मामला स्थानीय अदालत में चल रहा था, और इस गवाही से इस हत्या की गुत्थी सुलझने की उम्मीद जगी है.
कोर्ट में गवाही और सुरक्षा व्यवस्था
सोनी कौर ने अदालत में आरोपियों को पहचानते हुए बताया कि घटना के दिन नवीन सिंह ने पहले घर के आसपास रेकी की थी. इसके बाद, अन्य चार आरोपियों ने उनके घर में घुसकर मनप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान, कोर्ट परिसर में दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे. सुरक्षा की दृष्टि से सिदगोड़ा और सीतारामडेरा पुलिस की भी तैनाती की गई थी, साथ ही डीएसपी मुख्यालय 1, भोला प्रसाद भी कोर्ट परिसर में मौजूद थे.
महत्वपूर्ण मोड़ और अब तक की जाँच
सोनी कौर की गवाही के बाद यह मामला नया मोड़ ले सकता है. उन्होंने घटना के दिन के घटनाक्रम को स्पष्ट किया और आरोपियों की पहचान कर कोर्ट को महत्वपूर्ण जानकारी दी. अब यह देखना होगा कि इस गवाही के बाद कोर्ट में मामले की दिशा किस ओर जाती है और आरोपियों के खिलाफ क्या ठोस कार्रवाई होती है.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: अबुआ आवास के रास्ते में अवैध बालू व्यापार की रुकावट, गरीबों को सस्ते दर पर कब मिलेगी सामग्री ?