
जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एसडीओ धालभूम सह उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा विभाग जमशेदपुर, शताब्दी मजुमदार ने नागेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें सामाजिक सरोकार और मानवता के प्रति किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया.
सामाजिक सेवा में निःस्वार्थ योगदान
नागेंद्र कुमार, जो डालसा के पीएलवी और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक हैं, ने सरकारी और गैर-सरकारी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई है. उन्होंने दुर्गा पूजा, रामनवमी, होली, मुहर्रम, छठ महापर्व और क्रिसमस जैसे त्योहारों के दौरान सुरक्षा और सेवा कार्य में योगदान दिया. इसके अलावा कोरोना महामारी, सड़क दुर्घटनाओं, आगजनी, बाढ़ और अन्य आपदाओं में पीड़ितों की सहायता कर उन्होंने निःस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया.
सम्मान समारोह का आयोजन
यह सम्मान समारोह बिष्टुपुर स्थित नागरिक सुरक्षा विभाग कार्यालय में आयोजित हुआ. एसडीओ शताब्दी मजुमदार ने नागेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया.
सम्मान से अभिभूत हुए नागेंद्र कुमार
सम्मान प्राप्त कर नागेंद्र कुमार ने अपने गौरवपूर्ण अनुभव साझा करते हुए कहा:
“आदमी का जन्म न तख्त-ताज के लिए है, बल्कि सफल समाज के लिए है. आदमी वही है जो दूसरे के काम आए. मेरा उद्देश्य मानवता की सेवा करना है, और इस सम्मान ने मुझे और प्रेरित किया है.”
समाजसेवा का संदेश
नागेंद्र कुमार का यह सम्मान समाज में सकारात्मक योगदान के महत्व को रेखांकित करता है और दूसरों को भी निःस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेफ ने सड़क सुरक्षा माह का किया आयोजन