
जमशेदपुर: शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर द्वारा आगामी 25 मार्च 2025 को साकची स्थित धालभूम क्लब मैदान में जीण माता का 19वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और आयोजन की व्यापक रूपरेखा तैयार की जा रही है.
महा मंगल पाठ और भजन संध्या
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दोपहर में मां भवानी जीण शक्ति का महा मंगल पाठ आयोजित किया जाएगा, जिसमें 1501 महिलाएं सामूहिक रूप से भाग लेंगी. संध्या समय में भजनों की अमृत वर्षा होगी, जिसमें भक्तगण पूरे उत्साह के साथ भाग लेंगे.
विशेष कार्यक्रम और प्रस्तुति
महा मंगल पाठ के दौरान, प्रसिद्ध 11 पाठ वाचक कलाकार शहर में आ रहे हैं, जो संगीतमयी नृत्य नाटिका (देवान्जली डांस ग्रुप के कलाकारों) के साथ पाठ का वाचन करेंगे. साथ ही, कोलकाता के कारीगरों द्वारा फूलों से माता का भव्य दरबार सजाया जाएगा, जो इस आयोजन को और भी आकर्षक बना देगा.
कुपन वितरण की प्रक्रिया शुरू
श्री जीण माता परिवार के विनोद खन्ना और सुनील देबूका ने संयुक्त रूप से बताया कि महोत्सव के आयोजन हेतु कुपन वितरण का शुभारंभ कर दिया गया है. भक्तगण कुपन के लिए संस्था के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं.
आयोजन की विशेषताएं
यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रकट करता है, बल्कि यह सामूहिक एकता, उत्सव और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक भी है. इस महोत्सव में लोग अपनी श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं और पूरे दिन का आनंद लेते हैं.
इसे भी पढ़ें : Ranchi: मोदीडीह में सरना झंडा गाड़ने और प्रार्थना सभा का आयोजन