
जमशेदपुर: जिला बाल संरक्षण इकाई और आदर्श सेवा संस्थान के ‘एक्सेस टू जस्टिस’ के संयुक्त तत्वाधान में जिला के सभी थाना प्रभारी और बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों (CWPO) के लिए बाल विवाह, बाल तस्करी, POCSO एक्ट और JJ एक्ट सहित अन्य संबंधित विषयों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम 21 मार्च को बिष्टुपुर थाना के सभागार में सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ.
कार्यशाला का उद्देश्य और मुख्य उद्देश्य
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना था. प्रशिक्षकों त्रिभुवन शर्मा और विनय कुमार ने बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए कड़े कानूनों के महत्व पर जोर दिया. साथ ही, बाल तस्करी के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा की और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता बताई.
POCSO और JJ एक्ट पर गहन चर्चा
कार्यशाला के दौरान, POCSO एक्ट (बाल यौन शोषण से संरक्षण अधिनियम) और जेजे एक्ट (जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम) के प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. प्रशिक्षकों ने बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए इन विधियों के महत्व पर प्रकाश डाला.
उपस्थित अधिकारी और कार्यकर्ता
कार्यशाला में कई प्रमुख अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अमृता कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, बाल कल्याण समिति के सदस्य रूबी साहू, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य सीमा झा, आदर्श सेवा संस्थान की सचिव प्रभा जायसवाल और कार्यकारिणी मंडल के सदस्य चंदन कुमारी जायसवाल, लक्खी दास, उषा महातो, एम. अरविंदा, रीना दत्ता, और जिला के सभी थाना प्रभारी एवं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. इसके अलावा, चाइल्डलाइन के सदस्य और एक्सेस टू जस्टिस से समन्वयक सनातन पाण्डे, राकेश कुमार मिश्रा, गुड्डी सिंह और युधिष्ठिर पाल भी मौजूद थे.
समापन में महत्वपूर्ण संकल्प
कार्यशाला के समापन पर बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने और इन कानूनों को प्रभावी तरीके से लागू करने पर जोर दिया गया. सभी उपस्थित अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाल विवाह और बाल तस्करी जैसे अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया और बच्चों के सुरक्षित भविष्य की दिशा में कड़ी कार्रवाई करने की शपथ ली.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व जल दिवस पर वर्कर्स कॉलेज में जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला गया