
जमशेदपुर: सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत कदमा स्थित रामजन्म नगर बस्ती में दो वर्ष से लेकर चौदह वर्ष तक के बच्चों के बीच पोषण सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट की अध्यक्ष पल्लवी दीप ने बताया कि संस्था की टीम बस्तियों, आंगनवाड़ी केंद्रों और सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच पोषण जागरूकता अभियान चला रही है. इस अभियान में बच्चों को पौष्टिक आहार की महत्ता, जंक फूड और हेल्दी फूड के बीच का अंतर समझाया जा रहा है. ट्रस्ट का उद्देश्य है कि बचपन से ही सही खानपान की आदतें विकसित हों, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर हो सके.
पोषण के महत्व पर ज़ोर, बच्चों को किया गया प्रोत्साहित
पल्लवी दीप ने बताया कि इस पहल के माध्यम से बच्चों को न केवल स्वस्थ भोजन की पहचान करवाई जा रही है, बल्कि उन्हें पोषण के महत्व को लेकर प्रेरित भी किया जा रहा है. यह अभियान विशेष रूप से कमजोर और उपेक्षित समुदायों के बच्चों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पल्लवी दीप के साथ अनीता, हेमा, रिद्धि, रजत कुमार और अजय चौबे ने सक्रिय भागीदारी निभाई. सभी की सामूहिक कोशिश से यह पोषण जागरूकता अभियान बस्ती के बच्चों के लिए एक उपयोगी पहल साबित हुआ.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: खाद्य प्रतिष्ठानों में निरीक्षण, फल दुकानों में लाइसेंस नहीं, मिली 14 दिन की मोहलत