
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति का गुरुवार को विस्तार किया गया. जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने तीन महत्वपूर्ण पदों के लिए नए नामों की घोषणा की. कदमा निवासी और पूर्व भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह को जद (यू) का जिला सचिव मनोनीत किया गया है. संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सामाजिक सक्रियता को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
श्रमिक और क्रीड़ा प्रकोष्ठ को भी मिले नए अध्यक्ष
कदमा रामजन्मनगर के निवासी दिनेश कुमार सिंह को जद (यू) श्रमिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, बारीडीह निवासी और पूर्व भाजमो नेता विजय राव को जद (यू) क्रीड़ा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
अनुभव और समर्पण को दी गई प्राथमिकता
जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि ये तीनों नवमनोनीत पदाधिकारी लंबे समय से राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं. उनके क्षेत्रीय जुड़ाव और कार्यशैली को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह महत्त्वपूर्ण दायित्व सौंपा है. श्रीवास्तव ने विश्वास जताया कि तीनों पदाधिकारी संगठन हित में निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे और जद (यू) को पूर्वी सिंहभूम जिले में और अधिक मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट ने वितरित की पोषण सामग्री, बच्चों को किया गया प्रोत्साहित