chandil : आद्रा मंडल “117वीं मंडलीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति की बैठक संपन्न

Spread the love

 

चांडिल : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 117वीं मंडलीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति (DRUCC) की बैठक का सफल आयोजन आद्रा मंडल कार्यालय स्तिथ सभागार कक्ष में किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक  सुमित नरूला ने की। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक  खगेन्द्र नाथ घोष, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) सह DRUCC सचिव विकास कुमार, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं समिति के माननीय सदस्यगण—जिनमें माननीय विधायक/टुंडी  माथुरा प्रसाद महतो, अन्य विधायक प्रतिनिधिगण, यात्री संगठन के प्रतिनिधिगण, पुरुलिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य तथा अन्य प्रतिष्ठित प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

रेल सेवाओं को अधिक सुविधाजनक बनाना है

बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) श्री विकास कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बैठक की शुरुआत करते हुए DRUCC की भूमिका, उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह समिति यात्रियों एवं उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को रेलवे प्रशासन तक पहुंचाने हेतु एक प्रभावी माध्यम है, जिसका उद्देश्य रेल सेवाओं को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और संतोषजनक बनाना है।

ट्रेनों के समय पर परिचालन में सुधार की मांग

बैठक के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा मंडल अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों से संबंधित मुद्दों एवं आवश्यकताओं पर सुझाव प्रस्तुत किए गए। इनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिंदु नए कोच इंडिकेशन बोर्ड (CIB) की स्थापना, स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना, विभिन्न लेवल क्रॉसिंग (LC) के स्थान पर लिमिटेड हाइट सबवे (LHS), नॉन-हाइट सबवे (NHS), रोड ओवर ब्रिज (ROB) तथा रोड अंडर ब्रिज (RUB) का निर्माण, स्थानीय यात्रियों की सुविधा हेतु नई ट्रेनों की शुरुआत एवं मौजूदा ट्रेनों में विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव, नए लिफ्ट एवं एस्केलेटर जैसी आधुनिक सुविधाओं की मांग, ट्रेनों के समय पर परिचालन में सुधार की मांग आदि शामिल रही।

रेलवे प्रशासन की इस रचनात्मक पहल की सराहना

नरूला ने समिति द्वारा उठाए गए सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति आद्रा मंडल पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की बैठकें रेलवे प्रशासन और यात्रियों के मध्य संवाद स्थापित करने का प्रभावी मंच प्रदान करती हैं, जिससे जमीनी समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं। उपस्थित सभी सदस्यों ने रेलवे प्रशासन की इस रचनात्मक पहल की सराहना की और भविष्य में भी सकारात्मक सहयोग देने का आश्वासन प्रदान किया।

इसे भी पढ़ेंBaharagora: प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर कृषक मित्र हड़ताल पर


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: उपायुक्त के निर्देश पर एक्शन में आई खनन टास्क फोर्स, तीन वाहन जब्त

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए खनन टास्क फोर्स ने सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान…


    Spread the love

    Adityapur: दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का त्वरित एक्शन

    Spread the love

    Spread the loveआदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई पुलिस कार्रवाई में एक जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यह मामला आदित्यपुर-गम्हरिया सरकारी स्कूल के समीप घटित…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *