Jamshedpur: सरयू राय ने किया चलंत भोजन योजना का निरीक्षण, लाभुकों संग भोजन भी किया

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को उनकी पहल पर संचालित ‘श्री बालाजी अन्नपूर्णा चलंत मध्याह्न भोजन योजना’ का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे आम लाभुकों के साथ भोजन में शामिल हुए और स्वयं भोजन परोसा. इस योजना की शुरुआत 4 जून 2025 को की गई थी. दस दिन पूरे होने के अवसर पर विधायक ने योजना के संचालन की समीक्षा की. उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और स्वाद को संतोषजनक पाया.

भोजन मात्र 5 रुपये में, शामिल हैं पौष्टिक व्यंजन
राय ने बताया कि कोई भी व्यक्ति मात्र ₹5 में भरपेट भोजन पा सकता है.
दैनिक रूप से मिलने वाले भोजन में चावल, दाल, सब्जी और अचार शामिल रहते हैं.
शनिवार के विशेष भोजन में खिचड़ी, चोखा, पापड़ और अचार परोसा गया.

इस दिन कुल 202 लोगों ने कदमा बाजार के पास खड़े चलंत वाहन से भोजन प्राप्त किया.

योजना को मिली विधायक निधि से ऊर्जा
इस योजना के लिए वाहन विधायक निधि से उपलब्ध कराया गया है. भोजन की व्यवस्था स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा की जा रही है. योजना से मुख्य रूप से दैनिक मजदूर, निर्माण श्रमिक, दुकानों में काम करने वाले लोग और रास्ते में निकले जरूरतमंद लाभुक जुड़ रहे हैं.

राय ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर है और भोजन के समय लौट नहीं सकता, तो वह भी ₹5 देकर स्वच्छ और पौष्टिक भोजन ग्रहण कर सकता है.

विधायक ने स्वयं दिया टोकन और भोजन
विधायक ने काउंटर पर खड़े होकर लोगों को ₹5 का टोकन दिया और चलंत वाहन के भीतर जाकर लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा.
भोजन करने वाले लाभुकों ने इस पहल को सराहा और इसे “स्वादिष्ट, स्वास्थ्यवर्धक और स्वच्छ” बताया.

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राय ने कहा कि यदि कोई उदार संस्थान या व्यक्ति इस मुहिम में सहयोग करता है, तो वे अपनी विधायक निधि से एक और भोजन वाहन उपलब्ध कराएंगे. अभी योजना से रोजाना करीब 200 लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जिसे बढ़ाकर 500 तक ले जाने का लक्ष्य है.

उन्होंने इस अभियान से जुड़े रसोइयों, वाहनचालकों और परोसने वाले कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और इसे जनकल्याण की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बागवानी मेला में सुदूर गांवों से उमड़ा हुजूम, उल्लेखनीय योगदान देने वाले किसान हुए सम्मानित


Spread the love

Related Posts

Saraikela: हाथी के आतंक से कांप रहा नीमडीह, वन विभाग की लापरवाही बन रही अभिशाप

Spread the love

Spread the loveसरायकेला: नीमडीह प्रखंड के तिल्ला पंचायत अंतर्गत कुशपुतुल, लायाडीह, सिमा, गुंडा और जामडीह जैसे गांव इन दिनों जंगली हाथियों के भय से सहमे हुए हैं. खासतौर पर कुशपुतुल…


Spread the love

Rajya Sabha: राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति ने की एक महिला समेत चार नामों की घोषणा, वकील से शिक्षाविद् तक शामिल

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 80(1)(क) के खंड (3) के तहत राज्यसभा के लिए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मनोनीत किया है. इनमें प्रसिद्ध सरकारी…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *