Jamshedpur : मानगो में सफाई व्यवस्था पर सरयू राय का बड़ा खुलासा, 256 में 151 सफाई कर्मी रहते हैं गायब

Spread the love

जन सुविधा समिति के निरीक्षण में सामने आया सच
सरयू राय ने उपायुक्त से एक्शन लेने को कहा
मानगो नगर निगम का पैसा हो रहा है बर्बाद
नगर निगम के अफसरों की मिलीभगत से इनकार नहीं

जमशेदपुर :  जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर हाल ही में गठित जनसुविधा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को मानगो में सफाई कार्यों का जायजा लेने के लिए वार्ड नंबर 8, 9 और 10 का निरीक्षण किया। इन्होंने वहां इस बात का निरीक्षण किया कि मानगो नगर निगम ने जिन ठेकेदारों को सफाई कार्य के लिए नियुक्त किया है, उनके कितने सफाईकर्मी वहां काम कर रहे हैं। उन्होंने पाया कि जितनी संख्या में सफाईकर्मियों को नियुक्त करने का समझौता ठेकेदारों और नगर निगम के बीच में हुआ है, उससे काफी कम संख्या में सफाईकर्मी वहां कार्यरत हैं। अधिकांश सफाईकर्मी अवकाश पर थे. यह स्थिति बीते दो साल से ही यूं ही बनी हुई है. इस कारण मानगो की सफाई व्यवस्था चरमरा रही है। सरयू राय ने इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को सूचित किया और कहा कि इस पर कार्रवाई करवाएं. नगर निगम का पैसे बर्बाद हो रहा है, उसकी बंदरबांट हो रही है। इस बंदरबांट में नगर निगम के अफसरों की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑटो क्लस्टर व एसिया के सहयोग से तीन दिवसीय इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो का शुभारंभ

निरीक्षण में प्रत्येक वार्ड में गायब मिले सफाईकर्मी

जनसुविधा समिति के अनुसार, वार्ड नंबर 8, 9 और 10 में कुल 256 सफाईकर्मी हैं. गुरुवार को इनमें से 105 सेवा करते पाये गए जबकि 151 गैर हाजिर रहे। आंकड़ों के अनुसार, वार्ड नंबर 8 में कुल सफाईकर्मियों की नियुक्ति हुई 59 जबकि गुरुवार को मौजूद रहे मात्र 53 सपाईकर्मी।  42 सफाईकर्मी अनुपस्थित रहे. यहां तरंग एन्टरप्राइजेज के 25 में से 17 सफाईकर्मी मौजूद रहे तो जेएसआर एन्टरप्राइजेज के 30 में से 16 सफाईकर्मी मौजूद थे। इसी प्रकार प्रसाद एन्टरप्राइज के 20 में से 13 सफाईकर्मी मौजूद रहे तो पीके एंटरप्राइजेज के 20 में से मात्र 7 सपाईकर्मी ही मौजूद थे.

वार्ड 9 में 67 ही काम करते दिखे
मानगो में सफाई कार्य का निरीक्षण करते नेता

वार्ड नंबर 9 में कुल 102 सफाइकर्मियों की नियुक्ति हुई है जिसमें गुरुवार को मात्र 67 मौजूद रहे और 35 अनुपस्थित रहे. इनमें साईं कृपा एन्टरप्राइजेज के 30 में से 15 सफाईकर्मी मौजूद थे तो एनएस कन्सट्रक्शन के 10 में से मात्र 3 सफाईकर्मी मौजूद रहे. सोनल एंटरप्राइजेज के 16 में से 8 सफाईकर्मी मौजूद थे तो संजय शर्मा के 15 में से मात्र 5 सफाईकर्मी ही मौजूद थे. विनय चौधरी के 16 में से 14 सफाईकर्मी मौजूद थे. अरविंद एन्टप्राइजेज के 15 में से 12 सफाईकर्मी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Drinking Water: गोविंदपुर में पेयजल संकट उत्पन्न,पानी के लिए मचा हाहाकार,लोग प्रशासन से लगा रहे है गुहार

वार्ड नंबर 10 में 28 कर्मी मिले गायब

वार्ड नंबर 10 में कुल 96 सफाईकर्मियों की नियुक्ति हुई है. जिनमें से गुरुवार को मात्र 67 मौजूद थे और 28 अनुपस्थित थे. यहां सेजल एंटरप्राइजेज के 30 में से 22 सफाईकर्मी मौजूद थे तो रौनक एंटरप्राइजेज के 18 में से 10 सफाईकर्मी मौजूद रहे. सिद्धि एंटरप्राइजेज के 17 में से 11 सफाईकर्मी ही मौजूद रहे. जबकि मां विंध्यवासिनी एंटरप्राइजेज के 15 में से 11 सफाईकर्मी मौजूद रहे. एसके एंटरप्राइजेज के 15 में से 13 सफाईकर्मी मौजूद रहे.निरीक्षण दस्ते में नीरज सिंह, पप्पू सिंह, संतोष भगत, पिंटू सिंह, बिनोद सिंह, प्रेम सक्सेना, चेतक सिंह, बाला प्रसाद, अजय शर्मा, अम्बिका पाण्डेय आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिरसानगर CHC को अपग्रेड करने की मांग, विधायक पूर्णिमा साहु ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को लिखा पत्र


Spread the love

Related Posts

Adityapur : चित्रांश महापरिवार का स्वर्गीय उषा श्रीवास्तव के चौथे पुण्य स्मृति पर रक्तदान शिविर आयोजित

Spread the love

Spread the love  आदित्यपुर : चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति, श्री चित्रगुप्त मंदिर आदित्यपुर एवं विश्व चित्रांश परिवार ( ट्रस्ट),गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय उषा श्रीवास्तव के चौथे पुण्य स्मृति…


Spread the love

Potka : रसुनचोपा के कुणाल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है, जेईई मेन में 93 परसेंटाइल लाया

Spread the love

Spread the love    पोटका : रसुनचोपा के किसान पुत्र कुणाल कांति मंडल ने जेई मैंस में 93 परसेंटाइल लाकर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है। कुणाल ने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *