Jamshedpur: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन – जॉइंट मैनेजमेंट काउंसिल का हुआ गठन, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

Spread the love

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स प्रबंधन और वर्कर्स यूनियन के सहयोग से प्लांट के अंदर की समस्याओं को सुलझाने और एक सौहार्दपूर्ण औद्योगिक वातावरण बनाने के लिए जॉइंट मैनेजमेंट काउंसिल का गठन किया गया है. इस परिषद में अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, कोषाध्यक्ष एम के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, संयुक्त महामंत्री हरदीप सिंह सैनी, संयुक्त महामंत्री अजय भगत, उपाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, और उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार विश्वकर्मा शामिल हैं.

एपेक्स लेबल कमेटियों का गठन
इसके साथ ही एपेक्स लेबल कमेटियों का भी गठन किया गया है. इनमें शामिल हैं:

प्लांट सेफ्टी कमेटी:
मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार, उपाध्याय सिंटू कुमार, रवि कुमार जायसवाल, नवीन कुमार, चंद्रकांत सिंह, अरविंद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार दास, दीपक दास.

मेडिकल एडवाइजरी कमेटी:
हरदीप सिंह सैनी, शिव नारायण सिंह, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, पवन कुमार सिंह, राकेश रोशन दुबे, नवीन कुमार, संतोष कुमार जायसवाल.

प्लांट हेल्थ एंड वैलनेस कमेटी:
हरदीप सिंह सैनी, प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक कुमार उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह, नवीन कुमार.

मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी:
अनिल कुमार शर्मा, अजय भगत, हरदीप सिंह सैनी, अमित कुमार, प्रदीप कुमार दास, मनोज कुमार शर्मा.

जनरल वेलफेयर कमेटी:
अनिल कुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, शिवनारायण सिंह, पवन कुमार सिंह, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा.

कैंटीन मैनेजिंग कमेटी:
मनोज कुमार सिंह, अजय भगत, शिवनारायण सिंह, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार दास, नवीन कुमार.

इंप्लाई बस ट्रांसपोर्ट कमेटी:
मनोज कुमार, अमित कुमार, राकेश रोशन दुबे, पवन कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद शर्मा, भारती रानी.

लीव बैंक कमेटी:
विनोद कुमार शर्मा, एचएस सैनी, प्रकाश विश्वकर्मा.

इसके अतिरिक्त, 16 जेडीसी (जॉइंट डिविजनल काउंसिल) कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें विभिन्न डिवीजन के सदस्य और पदाधिकारी शामिल होंगे. डिवीजन स्तर की समस्याओं को जेडीसी स्तर पर सुलझाने की योजना बनाई गई है.

प्रवक्ता की नियुक्ति
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में प्रवक्ता के रूप में नवीन सुलंकी, अंजय कुमार और दीपक कुमार को मनोनित किया गया है.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: संगठित प्रयास से हुई विवाह की तैयारी, श्री शनिदेव भक्त मंडली का योगदान


Spread the love

Related Posts

Jadugora : रिटायर्ड यूसिल कर्मी विद्या शर्मा के सालाना वेतन वृद्धि पर रोक मामले में सहायक श्रमायुक्त चाईबासा ने लिया संज्ञान

Spread the love

Spread the love22 अगस्त को पक्ष रखने के लिए यूसिल प्रबंधन को भेजा नोटिस जादूगोड़ा : रिटायर्ड यूसिल कर्मी विद्या शर्मा के सेवा में रहते फर्जी आरोप पर दर्ज शिकायत…


Spread the love

Bundu : देशव्यापी आम हड़ताल का बुंडू-तमाड़ में दिखा असर, बारिश के बावजूद सड़क पर उतरे बंद समर्थक

Spread the love

Spread the loveकिसान सभा ने 2.30 घंटे जाम रखा रांची-टाटा उच्च राजपथ बुंडू :  मजदूर यूनियनों के देशव्यापी आम हड़ताल का असर बुधवार को बुंडू एवं तमाड़ मे देखने को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *