
जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी के हुडको क्वार्टर नंबर N -150/3 में रहने वाले पुलक दास का पुत्र जयदीप दास मंगलवार की दोपहर से लापता हो गया है. जयदीप दास वैली व्यू स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है. उसके देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने टेल्को थाने में लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई. इससे पहले खोजबीन में जयदीप को आखिरी बार कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में साइकिल ले कर जाते देखा गया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जयदीप क्रिकेटर बनना चाहता है. अपनी इच्छा वह परिजनों को बता चुका है. संभावना है कि कहीं क्रिकेट खेलने के लिए वह कहीं अन्यत्र नहीं चला गया हो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जन समस्याओं पर फोकस – उपायुक्त ने सुनीं फरियादें, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश