
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) बिरसानगर इकाई के थाना अध्यक्ष शंकर कर्मकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बिरसानगर थाना प्रभारी से मुलाकात की और इलाके में बढ़ते अपराधों के विरोध में ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की.
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने चिंता जताते हुए कहा कि क्षेत्र में नशाखोरी का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसकर युवा अपना भविष्य अंधकार में डाल रहे हैं.
जद (यू) नेताओं ने कहा कि बिरसानगर क्षेत्र में चोरी, लूटपाट, घरों में घुसपैठ और महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है.
नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पुलिस प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो जद (यू) पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होगी. उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को अब जवाबदेह बनना होगा.
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रकाश कोया, मंजू सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, राहुल सिन्हा, सरस्वती खामरी, प्रदीप रॉय, शेखर राव, सूरज हेम्ब्रम, राजन कुजूर, बसेट टुडू और भानु देवी उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची गुरुद्वारा में पंजाबी यूनिवर्सिटी की स्थापना की पहल, शिक्षा को बताया सबसे बड़ा धर्म