झाड़ग्राम: जामबोनी प्रखंड के लालबांध ग्राम पंचायत अंतर्गत रंगामटिया गांव में लोधा–शबर समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए एक चलंत चिकित्सा शिविर शुरू किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्घाटन झाड़ग्राम जिला अधिकारी आकांक्षा भास्कर ने किया।
चलंत चिकित्सा शिविर में विभिन्न विभागों की सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मोबाइल स्वास्थ्य इकाई में आधुनिक जांच और टेस्ट की सुविधाएँ भी शामिल की गई हैं, ताकि दूर रहने वाले ग्रामीणों को अस्पताल जाने की जरूरत न पड़े और वे गांव में ही अपना इलाज करवा सकें।
उद्घाटन के बाद आकांक्षा भास्कर ने चिल्कीगढ़ ग्रामीण अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल के अलग-अलग विभागों का दौरा किया और वहां की चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की, ताकि सेवाओं में और सुधार लाया जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चलंत स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत से क्षेत्र के लोधा–शबर और अन्य आदिवासी समुदायों को समय पर, बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलेंगी। इससे ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें कम होंगी और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें :