
देवघर: देवघर जिले के त्रिकूट पहाड़ स्थित तिउरनगर में एक भव्य हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस ऐतिहासिक कार्य की शुरुआत 12 अप्रैल, चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के दिन भूमि पूजन से होगी. भूमि पूजन समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहेंगे.
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में होगा भूमि पूजन
इस भूमि पूजन समारोह में कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाली संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम, निखिल नंदा और सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया भी उपस्थित रहेंगे. सेवा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक सेवा फाउंडेशन के कविलासपुर स्थित आश्रम में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. बैठक में 12 अप्रैल के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई, ताकि यह ऐतिहासिक अवसर पूरी तरह से सफल हो सके.
देश भर में बनेंगी विशाल हनुमान प्रतिमाएँ
प्रदीप भैया ने बताया कि निखिल नंदा ने देश के चारों कोनों में 108 फीट की हनुमान प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया है. इस संकल्प के तहत गुजरात के मोरनी, हिमाचल के जांखू जी में हनुमान प्रतिमा स्थापित की गई है. रामेश्वरम में भी प्रतिमा का निर्माण कार्य जारी है और अब देवघर में भी यह विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके अलावा संस्था की ओर से आध्यात्मिक साधना अनुसंधान केंद्र, विद्यालय, अतिथि गृह, गौशाला, चिकित्सालय आदि के निर्माण की भी योजना बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: पांच अप्रैल से शुरू होगा नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ, तैयारियां पूरी