
खड़गपुर : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत टिकट दलाली के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए हल्दिया रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर पर गत दिन छापेमारी की। इस कार्रवाई में आरपीएफ ने 20 वर्षीय कृष्णा मिद्या, निवासी हांथीबेड़िया, हल्दिया, पूर्व मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) को अवैध रूप से रेलवे टिकटों की खरीद और आपूर्ति के आरोप में गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान आरपीएफ टीम ने 7 हजार, 710 रुपये मूल्य के तीन लाइव तत्काल सेवा यात्रा-सह-आरक्षण टिकट (स्लीपर क्लास), एक भरा हुआ और दो खाली मांग पत्र जब्त किया। गिरफ्तार आरोपी को तमलुक आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर तामलुक के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।
खड़गपुर मंडल के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे टिकट दलाली की प्रथाओं को जड़ से खत्म करने और वास्तविक यात्रियों के लिए आरक्षित टिकटों की उचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।यह कार्रवाई रेलवे की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत यात्रियों को परेशानी मुक्त और निष्पक्ष टिकट बुकिंग प्रणाली उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा प्लस टू हाई स्कूल को स्वर्ण सम्मान, झारखंड के 49 उत्कृष्ट स्कूलों में शामिल