
चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के कुलसचिव ने मुफ्फसिल थाना, चाईबासा में एक आवेदन समर्पित किया. इसमें उल्लेख किया गया था कि विश्वविद्यालय के बैंक अकाउंट से अज्ञात अपराधियों द्वारा 1,58,96,800 रुपये की अवैध निकासी की गई है. आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.
सुनियोजित कार्रवाई और SIT का गठन
इस कांड की गंभीरता को देखते हुए चाईबासा पुलिस अधीक्षक ने विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया. यह दल अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा और सहायक पुलिस अधीक्षक निखिल राय के नेतृत्व में कार्य करेगा. पुलिस ने तुरंत तकनीकी बिंदुओं पर कार्य करते हुए राज्य और राज्य से बाहर के विभिन्न बैंकों से संपर्क किया और इस कांड से संबंधित अपराधियों की पहचान करने की दिशा में छापेमारी शुरू की.
विशेष छापेमारी और गिरफ्तारी
पुलिस ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, रामगढ़, रांची और बोकारो जैसे स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कुल 14,80,000 रुपये नकद, 5 मोबाइल फोन, 1 एटीएम कार्ड और 73 बैंक चेक बरामद किए गए.
चाईबासा पुलिस ने त्वरित अनुसंधान करते हुए लगभग 93,00,000 रुपये को डेबिट फ्रीज करवा दिया. इसके अलावा, वादी के खाते में रकम की रिफंड प्रक्रिया भी बैंक के माध्यम से की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और बरामद सामान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. धनंजय कुमार प्रजापति (उम्र 35 वर्ष), जो रामगढ़, झारखंड का निवासी है.
2. संजय कुमार, एसिस्टेंट मैनेजर, ESAF बैंक, कडरू शाखा, रांची (उम्र 35 वर्ष).
3. अमृता शर्मा, कर्मचारी, येस बैंक, चास शाखा, बोकारो (उम्र 26 वर्ष).
बरामद सामान:
1. 14,80,000 रुपये नकद
2. 5 मोबाइल फोन
3. 1 एटीएम कार्ड
4. 73 बैंक चेक
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ससुराल वालों से केस वापस लेने की धमकी मिलने पर महिला ने एसएसपी से की शिकायत