
मकर संक्रांति पर इस बार दो तिथियों को लेकर लोगों में उलझन.
जमशेदपुर : इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी या 15 जनवरी को मनाई जाएगी इसे लेकर लोगों में संसय है. दो तिथियां को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसलिए इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है और दान भी किया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन लोग नदियों में स्नान करने के लिए जाते है. स्नान के बाद दान पून्य करने की भी परंपरा है. नदियों में स्नान करने के बाद लोग दान पून्य करते हैं. इस दिन तिल और गुड़ का दान करना विशेष तौर पर शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति का पर्व हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है. कभी-कभी यह पर्व 15 जनवरी को भी मनाया जाता है. ऐसे में दो तिथियों को लेकर लोगों में हमेशा सामंजस की स्थिति बनी रहती है. इस बार 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : भूमिज समाज ने पेसा कानून ड्राफ्ट संशोधन पर जताई आपत्ति, प्रधान सचिव को लिखा पत्र