
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह हड़कंप मच गया, जब 50 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरे मेल नजफगढ़ और मालवीय नगर के स्कूलों सहित कई संस्थानों को भेजे गए।
धमकी मिलते ही सभी स्कूल प्रशासन ने इमारतें खाली करा दीं और छात्रों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। मौके पर डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम, पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। हालांकि अब तक किसी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
ईमेल ‘आतंकवादी 111’ नाम के ग्रुप से आया है। इस ग्रुप ने डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ अकादमी, दून पब्लिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय समेत कई स्कूलों को धमकी दी। मेल में 25,000 डॉलर की फिरौती मांगी गई और दावा किया गया कि स्कूलों के आईटी सिस्टम हैक कर डेटा चुराया गया है, सीसीटीवी कैमरे खराब कर दिए गए हैं। धमकी में लिखा था कि अगर 48 घंटे में 2000 डॉलर इथेरियम (क्रिप्टोकरेंसी) के पते पर नहीं भेजे गए, तो स्कूलों में बम धमाका होगा।
यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले 18 अगस्त को भी इसी ग्रुप ने 32 स्कूलों को धमकी दी थी और 5,000 डॉलर की मांग की थी। उस वक्त की जांच में धमकी फर्जी निकली थी। ताजा मामले की जांच भी पुलिस साइबर सेल और सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें : Delhi: जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को युवक ने जड़ा थप्पड़, पक्ष-विपक्ष दोनों ने की निंदा