
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क स्थित नासाउ ओपन MRI सेंटर में एक 61 वर्षीय व्यक्ति की जान एक असामान्य दुर्घटना में चली गई. मृतक की पहचान कीथ मैकएलिस्टर के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी एड्रिएन जोन्स मैकएलिस्टर के साथ MRI सेंटर पहुंचे थे. पत्नी का घुटना स्कैन किया जा रहा था और उन्होंने अपने पति को मदद के लिए बुलाया था.
कीथ ने गले में करीब 9 किलो वजनी मेटल चेन पहनी थी, जो वे वेट ट्रेनिंग में इस्तेमाल करते थे. जैसे ही वे स्कैनिंग रूम में दाखिल हुए, MRI मशीन की शक्तिशाली चुंबकीय शक्ति ने उन्हें खींच लिया और उनका शरीर मशीन से टकरा गया.
एड्रिएन जोन्स ने बताया, “मैंने टेक्नीशियन से कहा- मशीन बंद करो, 911 पर कॉल करो… कुछ करो जल्दी… लेकिन तब तक मेरे पति की मौत हो चुकी थी. उनका पूरा शरीर शिथिल हो चुका था.”
इस हादसे के बाद भी MRI सेंटर की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
अमेरिका की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल इमेजिंग एंड बायोइंजीनियरिंग लंबे समय से आगाह करती रही है कि MRI मशीनों में अत्यंत शक्तिशाली मैग्नेट्स होते हैं, जो किसी भी मेटल ऑब्जेक्ट को तेजी से खींच सकते हैं — चाहे वह चेन हो, घड़ी, ऑक्सीजन सिलेंडर या व्हीलचेयर.
यह दुर्घटना एक बार फिर दिखाती है कि आधुनिक तकनीक के साथ लापरवाही कितनी भयावह हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Shivraj Singh Chauhan: हड़बड़ी में धर्मपत्नी को ही भूले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, फिर जो हुआ….