चतरो चट्टी से गायब मुंशी मिला, घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए पुलिस कर रही है छापामारी

Spread the love

Bokaro : अभी हाल ही में एनआईए की टीम ने बोकारो के चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में नक्सलियों पर कार्रवाई करते हुए और उसके समर्थकों के ठिकाने पर छापेमारी के बाद लगा की नक्सलियों के गतिविधि पर लगाम लग सकेगी, लेकिन नक्सलियों ने एक बार फिर एक नई वारदात को अंजाम देकर पुलिस और जांच एजेंसियों के लिए चुनौती खड़ा कर दिया है। बोकारो के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमिया के चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के सुपरवाइजर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया और अपने साथ जंगल ले गया, करीब 20 घंटे के बाद पुलिस दबिश के कारण सुपरवाइजर सुरक्षित लौट पाया। सभी नक्सली वर्दी पहने हुए अत्याधुनिक हथियार से लैस था, जिन लोगों ने सुपरवाइजर का अगवा किया था। अगवा करने वाले नक्सली हैं या अपराधी, जांच में जुटी बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस।

इसे भी पढ़ें : शहादत दिवस पर बाबा तिलका माझी की वीरता और बलिदान को किया गया याद

पुलिस ने दिनभर घटना की पूछताछ की

बताते चले की बोकारो के गोमिया में पुल निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी तेजस के सुपरवाइजर जो बुधवार रात से रहस्यमय तरीके गायब था, लगातार चल रही पुलिस की कारवाई और घेराबंदी के बीच घटना के लगभग 20 घंटे बाद दूसरे दिन देर रात को चतरो चट्टी थाना पहुंच गया। सुपरवाइजर का नाम संजीव कुमार झा है, लौटने के बाद पुलिस सुपरवाइजर को कब्जे में ले लिया और आज दिनभर घटना की पूछताछ किया है। इस दौरान पूछे जाने पर सुपरवाइजर ने बताया कि बुधवार रात जब वह साइट से 200 मीटर दूर किराए के मकान में सोया हुआ था, आधी रात को 13-14 अज्ञात लोग जो वर्दी पहने हुए थे और हाथों में हथियार था, घर के बाहर बुलाकर जंगल की ओर अज्ञात स्थान पर ले गए।

इसे भी पढ़ें : Adityapur: नौ कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का हुआ आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी रहे मौजूद

चार संदिग्धों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है

इस दौरान उन्होंने लेवी के पैसे की मांग की और ठेकेदार का मोबाइल नंबर मांगा। घटना के लगभग 20 घंटे बाद देर रात को मुझे अज्ञात स्थान पर छोड़ दिया और मैं चतरो चट्टी थाना पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया सर्कल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया मान कर कारवाई में जुटे हैं और शामिल अज्ञात लोगों की पहचान के लिए बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा थाना प्रभारियों के साथ आईईएल थाना में हाइ लेबल मीटिंग की है। इस दौरान अब तक पुलिसिया कारवाई में उठाए गए चार संदिग्धों से घटना को लेकर पूछताछ भी कर रहे हैं। बेरमो एसडीपीओ घटना पर कुछ भी बोलने से इंकार किया और कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है, अपराधी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे, बहुत जल्द घटना का उद्भेदन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : Adityapur: नौ कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का हुआ आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी रहे मौजूद

 

बाइट — संजीव कुमार झा,सुपरवाइजर।


Spread the love

Related Posts

Easter की तैयारी में जुटा क्रिश्चियन समाज, पूर्वजों की स्मृति में सजाए गए कब्र, किया गया रंग-रोगन व सफाई कार्य

Spread the love

Spread the loveपश्चिम सिंहभूम: गुवा स्थित क्रिश्चियन समाज के लोगों ने ईस्टर पर्व की तैयारी में शनिवार को पूरे श्रद्धा भाव से अपने पूर्वजों के कब्रों की सफाई, रंगाई-पुताई तथा…


Spread the love

Chaibasa: उरांव समाज की बैठक, ‘ज्येष्ठ जतरा पर्व’ 13 मई को – तैयारियाँ शुरू

Spread the love

Spread the loveचाईबासा: चाईबासा के पुलहातु स्थित कुडुख समुदाय भवन में उरांव समाज की एक विशेष बैठक समाज के अध्यक्ष संचू तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *